बॉलीवुड में कुछ अदाकारा ऐसी हैं जिनकी उम्र बढ़ते जाने के के बावजूद भी वह बेहद खूबसूरत होती जा रही है। इन्हीं में से एक है मलाइका अरोड़ा, जो अक्सर अपनी फिटनेस और खूबसूरती की वजह से लोगो के बीच चर्चा में रहती है। फिलहाल यह खूबसूरत अदाकारा एक डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में जज का किरदार निभा रही है।वह इस शो में शिल्पा शेट्टी की जगह पर आई है। इस शो में हर कोई मलाइका अरोड़ा को बेहद पसंद कर रहा है। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने बताया है कि वह मां बनने को लेकर बहुत कुछ सोचती है।
किसने किया मलाइका अरोड़ा को इतना प्रभावित ?
सुपर डांसर चैप्टर 4 में अंशिका नाम की एक कंटेस्टेंट है, जो बहुत अच्छा डांस करती है। अंशिका को डांस करते हुए देख मलाइका अरोड़ा ने कहा मुझे भी एक बेटी चाहिए। मलाइका कहती है कि उनके पास बस एक बेटा है, पर बेटी नहीं है। इसलिए वह एक बेटी को जन्म देना चाहती हैं। वह अपनी बेटी के साथ अपना मेकअप, शूज और कपड़े मैच करना चाहती है। उनकी यह सभी बातें सुनने के बाद उसी शो की एक और जज जिनको लोग प्यार से गीता मां कहते है उन्होंने कहा कि मेरी दुआ है कि तुम्हें जल्द ही बेटी हो। फिर मलाइका अरोड़ा ने कहा कि- मुझे बेटी की बहुत इच्छा है। फिर वह चाहे मुझे एडॉप्शन के द्वारा ही क्यों ना मिले ।
आखिर क्यों दी मलाइका अरोड़ा ने अपनी जिंदगी में किसी को खास जगह ?
मलाइका अरोड़ा ने बोला की अंशिका उनकी बेटी जैसे ही है । अंशिका मलाइका अरोड़ा को बेटी मानती है। इसके अलावा जब अंशिका बड़ी हो जाएंगी, तो मलाइका उनके साथ अपना मेकअप भी शेयर करेंगी।अंशिका और मलाइका अरोड़ा इस दौरान काफी खुश नजर आ रही थी। इसके अलावा शो के दूसरे जज ने भी अंशिका की बहुत सराहना की।
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप के बारे में कौन नही जानता? मलाइका इन दिनों अपने लव इंटरेस्ट की नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ का प्रमोशन भी करते हुए दिखाई दे रही है। मलाइका ने अपने प्रशंसकों से इस फिल्म को देखने की याचिका भी की। इस दौरान अपने अधिकारित सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा ने इसकी तस्वीर भी शेयर की और सबसे कहा कि वो इस मूवी को जरूर देखें ।