दोस्तों लारा दत्ता के बारे में तो हम सभी जानते हैं, यह सिर्फ एक मशहूर अभिनेत्री ही नहीं बल्कि मिस यूनिवर्स 2000 प्रतियोगिता की विनर भी रहे चुकी हैं| लारा दत्ता ने अपने अभिनय के दम पर खूब नाम व शोहरत कमाई है| लेकिन आज इस मशहूर अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री का जो कड़वा सच सबके सामने लेकर रख दिया है, या सबको हैरान करने वाला है|
लारा दत्ता ने लाया फिल्म इंडस्ट्री का कड़वा सच सबके सामने
2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली दूसरी महिला होने से लेकर एक सफल बॉलीवुड अभिनेत्री, एक गर्वित माँ, एक बिज़नेस वूमेन और एक फिटनेस उत्साही होने तक, लारा दत्ता कई चीज़ों में वाह वाही बटोर रही हैं| अपने लगभग दो दशक के करियर में, उन्होंने उन्होंने कई तरह की भूमिकाएं निभायी हैं, लेकिन आज इतनी सफल होने के बावजूद भी उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ रहा है|
उनकी नवीनतम सीरीज ‘कौन बनेगा शिखरवती’ में, 43 वर्षीय अभिनेत्री राजकुमारी देवयानी की भूमिका निभाते नजर आएँगी। यह शो एक बेकार शाही परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां बूढ़ा राजा महल में रहता है, और 32 करोड़ रुपये के भारी संपत्ति कर के कारण, वह अपनी सभी बेटियों को महल में बुलाता है, जो अन्यथा अलग रहती हैं।
लारा दत्ता ने बताया कैसे करती है फिल्म इंडस्ट्री उन्हें ट्रीट
लारा दत्ता ने आज फिल्म इंडस्ट्री की पोल खोल दी है| उन्होंने बताया की चाहे आप कितनी ही कामयाब अभिनेत्री क्यों ना हों, लेकिन एक बार आप अपने जीवन के 40 वर्ष पार कर लेते हैं, तो फिल्म इंडस्ट्री का आपके प्रति व्यवहार बदल जाता है|
लारा के अनुसार, फिल्म जगत उनकी उम्र की कई अभिनेत्रियों के प्रति दयालु नहीं है। कई मशहूर अभिनेत्रियां जैसे काजोल, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित और लारा खुद उम्र बढ़ने की वजह से टारगेट हुई हैं| बहुत से दर्शक उन पर कमेंट पास करते हैं जैसे – ‘बूढ़ी हो गई’ और ‘अब मोती हो गई है’, और उन्हें इस तरह की कई नफरत भरी टिप्पड़ियों का शिकार होना पड़ता है। बढ़ती उम्र के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम मिलना इन अभिनेत्रियों के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है|