बी-टाउन की इस बहन की जोड़ी को तो हर कोई ही जानता है| दिवंगत श्रीदेवी की ये दोनों बेटियां – ख़ुशी कपूर और जान्हवी कपूर काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं| जहां एक तरफ जान्हवी बॉलीवुड में अपना नाम बना चुकी हैं, और कई हिट दे चुकी हैं, और कुछ प्रोजेक्ट्स इनके पाइपलाइन में हैं, वहीँ काहुशि ने फिलहाल अभिनय की दुनिया से अपना नाता नहीं जोड़ा है| पर ख़ुशी की काफी अच्छी फैन फोल्विंग है जिस वजह से सभी दिल से उनकी डेब्यू फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं|
किन कारणों की वजह से ख़ुशी और जाह्नवी पहुंचे भाई अर्जुन कपूर के घर
यूँ तो अर्जुन और अंशुला पहले ख़ुशी और जान्हवी को पसंद नहीं करते थे, पर जिस प्रकार ख़ुशी और जान्हवी कपूर की माँ दिवंगत श्रीदेवी के जाने के बाद अर्जुन कपूर और अंशुला ने जान्हवी और ख़ुशी को संभाला, उन्होंने यह साबित कर दिया की परिवार ही होता है जो दुःख सुख में आपके साथ खड़ा रहता है और आपका होंसला बांधता है| हाल ही में हमने देखा की ख़ुशी और जाह्नवी घर के कपड़ों में बिना मेकअप के भाई अर्जुन कपूर के घर उनसे मिलने पहुंचे| सब यही जानने के उत्सुक हैं की आखिर ऐसा क्या हुआ की ख़ुशी और जान्हवी बिना तैयार हुए ही भाई अर्जुन कपूर से मिलने आ पहुंचे|
ख़ुशी और जान्हवी पहुंचे भाई अर्जुन से मिलने वो भी घर के कपड़ों में
जिस प्रकार सभी गीले शिकवे मिटाकर आज बोने कपूर के ये बच्चे एक दूसरे की चिंता करते हैं, ये सभी के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं| हाल ही में ये चारों भाई बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए| लेकिन अब परिस्तिथियाँ काबू में आ गयी हैं और इन्होने अपने आप को रिकवर कर लिया है| इसी के चलते ख़ुशी और जान्हवी अपने भाई बहन अर्जुन और अंशुला से मिलने और उनके हालचाल पूछने उनके घर आये|
दोनों ही बहनें बिना मेकअप साधारण से कपड़ों में भाई अर्जुन और बहन अंशुला से मिलने पहुंची| दोनों ही बहनों ने काफी कम्फर्टेबले से कपडे पहने थे| इस विजिट के लिए ख़ुशी ने शॉर्ट्स और टी-शर्ट का सेट चुना था, वहीँ जान्हवी ने जॉगर्स और क्रॉप टॉप पहना था| दोनों ही बहनें बिना मेकअप भी काफू अच्छी लग रही थीं|