करिश्मा कपूर बॉलीवुड की बहुत बड़ी और नामी अभिनेत्री है जिसके चलते आज के समय मे इन्हें पूरा देश जानता है. करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी जीवन में काफी नाम, इज़्ज़त अजर शोहरत कमाई है जिसके चलते आज के समय मे इनका पूरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है. करिश्मा जी की एक्टिंग और इनकी सुंदरता का हर कोई दीवाना है जिसके चलते आज के समय मे हर कोई इन्हें जानता है और इनकी एक्टिंग की सराहना करता है. करिश्मा के निजी जीवन के बारे में बताए तो उन्होने किसी बॉलीवुड के अभिनेता से नही बल्कि एक आम व्यक्ति से शादी की थी जो कि एक बिज़नेस मैन है जिनका नाम संजय कपूर है. करिश्मा के दो बच्चे भी है जिनमें से एक लड़का और एक लड़की है.
हालहिं में एक वीडियो सामने आया है जिंसमे करिश्मा ने अपने पति संजय कपूर के ऊपर बहुत बड़ा खुलासा कर रही है और अपने दर्द के बारे में बता रही है. करिश्मा ने बता रही है कि उन्होंने शादी के बाद किन-किन चिजों को सामना किया है यहां तक कि करिश्मा ने अपने पति के लिए यह भी बोल दिया वह उन पर हाथ उठाते थे और उनके शरीर पर काफी सारे ज़ख्म दिए है. इसी के चलते वर्तमान समय मे हर जगह करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्ख़ियो में बनी हुई है. आइए आपको आगे आर्टिकल में करिश्मा कपूर के इस बयान के बारे में विस्तार से बताते है.
बताया करिश्मा कपूर ने अपना दर्द, बोली पति के साथ ससुराल वाले भी उठाते थे हाथ
करिश्मा का बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम है जिसके चलते इनसे तालुख रखने वाली हर एक खबर हमेशा सुर्ख़ियो में बनी हुई रहती है और ऐसा ही कुछ वर्तमान समय मे भी हुआ है क्योंकि हालहिं में करिश्मा का एक वीडियो सामने आया है जिंसमे वह अपने दर्द के बारे मे बता रही है. करिश्मा ने अपने इस बयान में बताया कि उनके पति संजय कपूर उनपर हाथ उठाते थे और वह ही नही बल्कि उनकी सासु माँ भी उनपर हाथ उठाती थी जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही की बाते हो रही है.
करिश्मा ने एगे बताया कि ससुराल वालों ने उन्हें काफी नुकसान पहुँचाया है और इसके साथ-साथ उनके (करिश्मा) के शरीर पर काफी नुकासान पहुँचाया है. करिश्मा के इस बयान से साफ जाहिर होता कि संजय कपूर से शादी करने के बाद उन्होंने कितना दर्द सहा है. आगे आपको आर्टिकल में बताएगे की करिश्मा से अपने पति संजय कपूर से शादी करने के लिए कितने पैसे माँगे और आज क्यों आज भी वह उन ससुराल वालों के दिए दर्द से उभर नही पाई है.
पति से अलग होने के लिए करिश्मा ने लिए करोड़ो रुपए, आज भी पूरी तरह नही उभर पाई है दर्द से
करिश्मा इन दिनों अपने एक बयान की वजह से सुर्ख़ियो में बनी हुई है जो उन्होंने अपने पति को लेकर दिए है. करिश्मा ने बताया कि उनके पति ने उनके शरीर पर काफी निशान दिए है जिन्हें वह अपने मेकअप के पीछे छिपाती है लेकिन जब वह इन निशानों को देखती है तो उसे पति की याद आ जाती है और यही कारण है कि अभी वह पूरी तरह इस दर्द से उभर नही पाई है. करिश्मा अपने पति संजय कपूर से शादी के 13 साल बाद अलग हो चुकी है जिसके चलते उन्होंने अपने कोर्ट के माध्यम से संजय कपूर से 13 से 14 करोड़ रुपए लिए थे और साथ ही अपने बच्चे के साथ रहने के लिए एक घर भी लिया था.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.