तस्वीर में जिस बच्चे को आप देख रहे हैं शायद आप इन्हें अभी न पहचान पा रहे हों लेकिन हम दावे से कह सकते हैं की आप इन्हें अच्छे से जानते हैं. यह मासूम सा दिखने वाला बच्चा आज सभी के दिलों में राज करता है , और अपनी महनत के दम पर आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक है. वैसे तो आप इनसे अच्छे से परिचित हैं पर हो सकता है की आप में से कुछ इन्हें न पहचान पा रहे हों. इस तस्वीर में जिस मासूमियत से ये शख्स दिख रहा है , यूँ तो आज भी ये दिल से बच्चा ही है , पर साथ ही सबको अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सबको खूब हंसाता है.
इस तस्वीर में दिख रहे मासूम बच्चे को क्या पहचाने आप?
बचपन सभी के लिए ख़ास होता है. यह वह समय होता है जब न हमें किसी चीज़ की चिंता सताती है , न किसी बात का डर होता है. बस जीवन में एक ही चीज़ अहमियत रखती है और वह है खेलना. यह एक ऐसा समय होता है जिसमें हम बहुत ज़्यादा बेफिक्रे होते हैं. भविष्य किसने देखा है की कौन कैसे जीवन जीता है बस एक बचपन ही है जिसमें हम आराम से जीते हैं. फोटो में दिखने वाले इस मासूम ने भी कभी नहीं सोचा होगा की बड़ा होकर यह एक दिन करोड़ों की संपत्ति का मालिक होगा , और देश विदेश में सब इस इंसान को पहचानेंगे और प्यार देंगे. आइये आपको आगे बताते हैं की कौन है यह शख्स.
क्या आप तस्वीर में दिखने वाले इस मासूम बच्चे को पहचान पा रहे हैं , अगर नहीं तो आइये जानें
इस फोटो में आपको जो दिख रहा है वह कोई और नहीं है बल्कि एक बहुत ही ज़्यादा फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा है. जी हाँ दोस्तों , यह कपिल शर्मा के बचपन की तस्वीर है जो हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाली है. इस फोटो को देख ज़्यादातर लोग इनको पहचान नहीं पा रहे हैं. आज कपिल शर्मा के चर्चे देश विदेश में हर जगह हैं.
कॉमेडी की दुनिया में बहुत मेहनत से अपना नाम बनाने के बाद आज कपिल शर्मा इतने सफल हो गए हैं की उनके शो द कपिल शर्मा शो के बाद अब उनका नया शो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो चुका है जिसका नाम है कपिल शर्मा : आई ऍम नॉट डन येट. यह शो भी उनके पिछले शो से मिलता जुलता ही है और इसमें भी कपिल शर्मा अपने ऊपर अपने साथियों के ऊपर कॉमेडी कर सबको हंसाएंगे.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.