हाल ही में पूरे देश ने लोहड़ी का त्यौहार खूब धूम धाम से मनाया| सबने अपने अपने तरह से इस पावन त्यौहार को ख़ास बनाने की कोशिश की, और क्योंकि अब ये सोशल मीडिया का ज़माना है, तो सभी ने लोहड़ी की तसवीरें पोस्ट की| सोशल मीडिया ने हमें इतनी सुविधा दे दी है की चाहे हम कुछ भी मनाये, हम अपनी खुशियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सबके साथ शेयर करके अपनी खुशियों को दोगुना कर सकते हैं| ऐसे ही कुछ लोहड़ी की तसवीरें वायरल हो रही हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा के परिवार की, और यह तसवीरें इतनी प्यारी हैं की जो भी इन्हें देख रहा है, उसी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ रही है|
इस बार ऐसा क्या ख़ास था कपिल शर्मा के घर लोहड़ी के मौके पर
दोस्तों यह तो हम जानते ही हैं की कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी दो बच्चों के माता पिता बन चुके हैं, जिनमें बड़ी बेटी है और छोटा बेटा है| यह लोहड़ी कपिल शर्मा के लिए बहुत ख़ास रही, और उन्होंने इसे खूब धूम धाम से पूरे पंजाबी स्टाइल में मनाया| कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए इस लोहड़ी में दो-दो ख़ुशी की बात थी, आइये जानते हैं आगे|
क्यों थी इस बार कपिल शर्मा की लोहड़ी सबसे ख़ास
दोस्तों मीका सिंह को तो सभी जानते हैं, अपने गानों से सभी को दीवाना बनाने वाले मीका सिंह ने लोहड़ी पर कुछ ख़ास तसवीरें और वीडियोस शेयर की थीं| इन तस्वीरों में कपिल अपने दोनों बच्चों के साथ लोहड़ी मना रहे हैं और उनका छोटा सा परिवार बहुत ही खुशहाल और प्यारा लग रहा है| इस बार की लोहड़ी कपिल शर्मा के लिए इसलिए ख़ास है क्योंकि यह उनके बेटे त्रिशान की पहली लोहड़ी तो है ही परर इस बार लोहड़ी में उनकी माँ भी उनके साथ थीं और इस दिन उनका जन्मदिन भी था|
मीका और कपिल एक ही बिल्डिंग में रहते हैं और पडोसी हैं| इस पावन पर्व पर उन्होंने खूब गाने गाये, ड्रम बजाए, और इस त्यौहार को पूरे पंजाबी स्टाइल से मनाया| आपको बता दें की द कपिल शर्मा शो के बाद अब बहुत जल्द कपिल शर्मा आपको ओटीटी प्लेटफार्म पर भी नज़र आएंगे और आपका खूब मनोरंजन करेंगे| इसके साथ ही कपिल शर्मा की बायोपिक भी बनने जा रही है, जिसकी भी घोषणा हो चुकी है, और इस बायोपिक का नाम होगा ‘फनकार’|