फिल्म अदाकारा कंगना रनौत इन दिनों रियलिटी शो लॉकअप को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कंगना इस शो को होस्ट भी कर रही है। अक्सर ही खुलकर अपनी बात कहने की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली कंगना ने इस शो के दौरान कुछ ऐसा कहा है कि हर जगह बस उन्ही की बात हो रही है। कंगना ने ऋतिक रोशन के साथ अपने कथित अफेयर को याद करते हुए कहा कि लड़कियां अक्सर ही शादीशुदा मर्दों की ओर आकर्षित हो जाती हैं, जैसा कि उनके साथ भी हो चुका हैं।
क्या बात कही कंगना ने ?
रियलिटी शो लॉक अप के अभी कुछ समय पहले ही आए एक एपिसोड में कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन का नाम लिए बिना उन पर ताना कसते हुए कहा, शादीशुदा मर्द बहुत घरेलू और बहुत ज्यादा भोले भी लगते हैं, जो उनके आकर्षण का एक हिस्सा भी है और देखा जाए तो कम उम्र की लड़कियों को फसाने का एक जरिया भी । महिलाएं ऐसी चीजों को पसंद भी बहुत करती हैं। ऐसे में उनको अक्सर ही शादीशुदा मर्दों से प्यार हो ही जाता है। कंगना ने कहा कि उनकी बात से वह लड़कियां जरूर रिलेट करेंगी जो शादीशुदा मर्द के चक्कर में पहले पड़ चुकी होंगी।
क्या अनुभव कर चुकी है कंगना ?
कंगना रनौत ने कहा, हर लड़की शादीशुदा मर्दों के आकर्षण में बहुत जल्दी पड़ जाती है। वह व्यक्तिगत अनुभव से ऐसा कर रही है। शायद ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे काफी ज्यादा समझदार और जिम्मेदार लगते हैं, जो युवा महिलाओं को बहुत ही जल्दी आकर्षित करती है। अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ उनके रिश्ते पर कंगना पहले भी बहुत बार बात कर चुकी हैं। दोनों का रिश्ता काफी ज्यादा विवादित तौर पर रह चुका है। कंगना ने इसी शो में पहले भी ऋतिक रोशन पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अब तो छह उंगली वाले का भी गला सूख रहा होगा। कुछ लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं कि कहीं उनका पर्दाफाश ना हो जाए।
किस प्रतिभागी को लेकर कही कंगना ने यह बात ?
लॉकअप के प्रतिभागी मुनव्वर और अंजली अरोड़ा के बीच लगातार बढ़ती नजदीकियों को देख कर कही कंगना ने यह बात ।दोनों की बढ़ती नजदीकियां खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।