जेठालाल, इस नाम को भारत मे हर कोई जानता है जबकि यह तो मात्र एक किरदार है जिसे दिलीप जोशी जी निभाते है. आपको बता दे कि दे यह किरदार भारत के सबसे बहतरीन शो माने-जाने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा का है. जेठालाल इस शो के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण किरदार है जिसके चलते लोग इनके इस किरदार को जितना पसन्द करते है उतना किसी को भी नही करते है. यही कारण है कि दिलीप जोशी जी को उनके असली नाम से नही बल्कि शो में निभाए जाने वाले जेठालाल के किरदार से ही पहचाना जाता है.
अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो जेठालाल की लोकप्रियता बॉलीवुड के नामी अभिनेताओ से बिल्कुल भी कम नही है. इसी के चलते वर्तमान समय मे हर जगह जेठालाल की ही चर्चा हो रही है ऐसा इसलिए क्योंकि हालहिं में खबर आ रही है जेठालाल का किरदार अब ओर कोई अभिनेता निभाएगा. जी हाँ यह खबर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और जेठालाल को रिप्लेस करने की बाते हो रही है. आइए आपको आगे आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से बताते है.
14 साल से जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी बोल सकते हैं शो को अलविदा, यह है वजह
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अगर कोई किरदार सबसे ज्यादा लोकप्रिय है तो वह ओर कोई नही बल्कि जेठालाल है. जेठालाल के इस किरदार को दिलीप जोशी जी पिछले 13-14 सालों से निभा रहे है जिसके चलते यह किरदार लोगो का सबसे पसंदीदा किरदार है जिसे सभी लोग काफी ज्यादा पसन्द करते है. हालहिं में कुछ समय पहले ही खबर आई है कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी जी की शो से छुट्टी होने वाली है.
ऐसा इसलिए क्योंकि बताया जा रहा है कि दिलीप जोशी जी की जगह अब कोई और व्यक्ति जेठालाल का किरदार निभाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हालहिं में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिंसमे एक तरफ तो तारक मेहता के शो का पोस्टर है दूसरी तरफ जेठालाल के किरदार में कोई और नज़र आ रहा है जिसका नाम सौरभ गाड़ने है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर हर जगह इन्ही के बारे में बाते हो रही है. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि इस बात में कितनी सच्चाई है.
दिलीप जोशी के किरदार को निभाने को लेकर सौरभ ने बताया सच , बोल दी यह बड़ी बात
दिलीप इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा सुर्ख़ियो में बने हुए है जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही के बारे में बाते ही रही है जिसके चलते बताया जा रहा है कि दिलीप का किरदार अब सौरव नाम के व्यक्ति निभाएगे. जब इस बारे में सौरभ से पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया और कहा कि वह जेठालाल का किरदार नही निभाएगे और इस खबर को झूठी ख़बर बताया है.
अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो इस किरदार में दिलीप जोशी जी ही नज़र आएगे लेकिन आपको याद होगा कि कुछ समय पहले जेठालाल ने एक बयान दिया था कि अगर उन्हें शो में इंटरेस्ट नही आया तो वह इसे अलविदा बोल देगे. जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही की बाते हो रही है.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.