जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी को हम सभी लोग जानते हैं वे एक बहुत ही जाने-माने कलाकार हैं दिलीप जोशी काफी लंबे समय से मनोरंजन की दुनिया में काम करते आ रहे हैं । उन्होंने बहुत सी फिल्मों में भी काम किया है पर उन्हें उनकी असली पहचान उनके शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने के बाद मिली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सारी दुनिया में बेहद ही मशहूर शो है इस शो को दुनिया के हर कोने से बेहद प्यार मिलता है और सो की जान जेठालाल सभी के बीच बहुत पसंद किए जाते हैं जेठालाल शो की तरह ही असल जिंदगी में भी बेहद ही कुशाल और खुशमिजाज रहने वाले व्यक्ति हैं।
बेटी की शादी में खुश होकर नाचे दिलीप जोशी
अभी कुछ ही समय पहले जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी की सुपुत्री की शादी हुई है । 11 दिसंबर 2021 को उनकी बेटी शादी के बंधन में बंध गई थी उसी के थोड़े समय पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद ही वायरल हुआ था यह वीडियो था दिलीप जोशी की सुपुत्री की प्री वेडिंग सेरेमनी का और आपको बता दें कि इस प्री वेडिंग सेरिमनी की वीडियो में जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी जबरदस्त तरीके से डांस करते नजर आ रहे हैं।
ढोल की धुन सुनते थिरकने लगे जेठालाल के कदम
इस वीडियो में या देखा जा सकता है कि दिलीप जोशी ने एक बेहद ही सुंदर हरे रंग का कुर्ता पहना हुआ है। और वे इस कुर्ते में बेहद जच रहे हैं। और ढोल की धुन सुनकर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं इस वीडियो को जेठालाल के एक फैन ने शेयर किया है इस वीडियो में आपको कुछ महिलाएं भी डांडिया खेलते हुए दिखाई दे रही है और उन महिलाओं के पास ही दिलीप जोशी भी ढोल वाले के पास खड़े हुए थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
एक जिम्मेदार पिता है दिलिप जोशी
आप सभी को यह बात पता ही होगी कि दिलीप जोशी अपनी बेटी की शादी का पूरा हिसाब किताब स्वयं ही ,अपनी ही निगरानी में देख रहे हैं। उन्होंने अपनी नाजुक कली जैसी बेटी की शादी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। दिलिप जोशी जोशी के बड़े बेटे का नाम नियती जोशी है ,और वे अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं ।नियति अक्सर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय पाई जाती हैं ।नियति की शादी को लेकर उनके पिता के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.