Home / Bollywood / क्यों कहने लगे लोग ऐसा? तीसरी बार माँ बनने वाली है काजोल

क्यों कहने लगे लोग ऐसा? तीसरी बार माँ बनने वाली है काजोल

काजोल देवगन मुखर्जी एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। काजोल नब्बे की दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। फिल्म जगत में वह काजोल नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। काजोल अब तक के अपने फ़िल्मी सफर में छः फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम कर चुकीं हैं। काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को महारष्ट्र के मुंबई में हुआ। वह एक फ़िल्मी परिवार से ताल्लुकात रखतीं हैं। काजोल दिवंगत निर्माता-निर्देशक सोमू मुखर्जी और पूर्व अभिनेत्री तनुजा की बेटी हैं। काजोल की एक बहन हैं जिसका ना तनीषा मुखर्जी वह भी अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं। काजोल दिवंगत एक्ट्रेस नूतन की भांजी भी हैं। इतना ही नहीं काजोल के नाना-नानी भी भारतीय सिनेमा का हिस्सा रहे हैं। काजोल का पूरा पैतृक परिवार परिवार भी बॉलीवुड का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। उनके पिता के भाई जॉय और देब मुखर्जी भारतीय फिल्म निर्माता थे, तो वंही उनके दादाजी एक फ़िल्मकार थे। उनके चचेरे भाई-बहनों में रानी मुखर्जी, शर्बानी मुखर्जी और मोहनीश बहल शामिल हैं, जो कि फिल्म जगत में सक्रिय हैं। उनके चचेरे भाई अयान मुखर्जी बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक हैं।

कैसे करी काजोल ने शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने एक चैट शो के दौरान अपने और अजय देवगन के रिश्ते पर बात की है. काजोल ने बताया कि शादी के ख्याल से भी वह चिढ़ जाती थीं. शादी के वह सख्त खिलाफ थीं लेकिन जब वह अजय देवगन से मिलीं तो उनकी पूरी सोच बदल गई. काजोल ने बताया कि वह उनकी पर्सनैलिटी से काफी इंप्रेस हो गईं थीं. अजय देवगन एकदम जमीन से जुड़े और उनकी सोच में स्थिरता ने उन्हें काफी बदल दिया है.

काजोल है खुब सुर्ख़ियों में

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपने नए-नए वीडियो के लिए सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। बीते दिनों ही अदाकारा को करण जौहर की पार्टी में देखा गया। यहाँ उनका लुक बड़ा कातिलाना रहा। आपको बता दें कि ये पार्टी करण ने धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता के जन्मदिन पर रखी थी। वहीं इस पार्टी में काजोल ब्लैक ड्रेस में नजर आई थी। आप सभी को बता दें कि इस दौरान एक्ट्रेस पैपराजी के कैमरों में कैद हो गई थी।बस इसी बात पर लोगों ने उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाने शुरू कर दिए। हालांकि ये पूरी तरह से ट्रोलर्स की शैतानी है। लेकिन कुछ फैंस ने ट्रोल्स का मुंह बंद कराने की जरूर कोशिश की। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस में दम था कि वो जैसी हैं वैसी बॉडी के साथ आईं और कुछ छुपाने की कोशिश नहीं की। एक्ट्रेस को तमाम लोगों ने खूबसूरत भी बताया। बात करें काजोल के बच्चों की तो उनके दो बच्चे हैं। एक बड़ी बेटी है न्यासा और दूसरा छोटा बेटा है युग।

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार फिल्म त्रिभंगा में नजर आई थीं और अब वो फिल्म द लास्ट हुर्रे में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *