भारतीय संस्कृति में नृत्य एक अलग ही महत्व है । नाचना और गाना लोगों को अक्सर बेहद पसंद होता है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं। जिन्हें गाना नहीं आता पर वह बहुत अच्छा नृत्य कर लेते हैं। जिन्हें नाचना भले ही ना आता हो पर लेकिन फिर भी उन्हें नृत्य देखना बहुत पसंद होता है। नाचते समय व्यक्ति अपने आसपास का सभी दुख भूल जाता है और वह काफी हद तक बदल भी जाता है। वह डांस के नशे में लीन हो जाता है, और इसी दौरान वह अपने अंदर की पर्सनैलिटी को और अपने अंदर की छुपी कला को सभी लोगों के सामने प्रदर्शित कर उठता है ।कोई भी व्यक्ति कितना अच्छा या बुरा नृत्य करता है ,यह बात मायने नहीं रखती परंतु वह व्यक्ति उस नृत्य को का कितना लुफ्त उठाता है। यह मायने रखता है ।नृत्य करने से लोगों को बेहद खुशी प्राप्त होती है और यदि वह नृत्य ग्रुप में नृत्य हो तो वह खुशी दोगुनी हो जाती है।
बेहद वायरल हुई यह वीडियो
सोशल मीडिया पर अक्सर ही लोगों के डांस वीडियो बेहद वायरल होते ही रहते हैं इनमें से कुछ वीडियो बेहद ही सुंदर और अच्छे होते हैं और दूसरी ओर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें आश्चर्यचकित कर देते हैं कुछ डांस वीडियोस को देखने के बाद तो हम अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाते हैं और इन फनी डांस वीडियोस का एक अलग ही फैन बेस है नृत्य करते समय लोग अक्सर बहुत सी अच्छी और मजेदार हरकतें करते हैं अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर भी एक ऐसी ही वीडियो बहुत वायरल हुई चलिए आपको इस वीडियो के विषय में बताते हैं।
लड़के को लगाया अपने सीने से
अभी हाल ही में सोशल मीडिया साइट पर एक महिला का डांस लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोरता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में एक भारतीय महिला साड़ी पहन कर बहुत ही अच्छा नृत्य करती नजर आ रही है। देखने में ऐसा लग रहा है ,कि वह महिला किसी पारिवारिक कार्यक्रम में अपने नृत्य का जलवा बिखेर रही हैं। और उन महिला के आसपास कुछ पुरुष भी नृत्य कर रहे हैं। और इस नृत्य के दौरान एक लड़का नाचते-नाचते महिला के काफी करीब आ जाता है ।और ऐसे में वह महिला उस लड़के को टाइट पकड़ लेती हैं। और उसे अपने सीने से चिपका लेती है ।हालांकि वे उसे बाहर में दूर भी फेंक देती हैं, और वह डांस करना जारी रखती हैं।
लोगो ने दिया ऐसा रिएक्शन
उस महिला की यह हरकत देखकर वहां मौजूद लोग काफी गुदगुदा उठते हैं। यह महिला जब उस लड़के को अपने सीने से चिपकाती हैं उस समय पीछे खड़ी दो औरतें एक दूसरे की तरफ देख कर मंद मंद मुस्कुराने रखती हैं। वही सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो देखकर लोग काफी मजा ले रहे हैं इस वीडियो पर अभी तक 8000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इस वीडियो को देखने वालों ने इस पर अपनी बहुत सी प्रतिक्रियाएं भी शामिल की हैं।
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.