आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने अपने काम के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. आज देश में उनके नाम को हर कोई जानता है और उनकी प्रशंसा करता है. टीना डाबी ने साल 2015 के दौरान में आईएएस यानि भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) में टॉप किया था और अपने नाम के परचम लहराए थे.
सोशल मीडिया पर छाई रहने वालीं IAS टीना डाबी अपनी दूसरी शादी के बाद हनीमून से वापस आ चुकी हैं. हनीमून से आते ही उन्होंने खुशखबरी दे दी है. टीना डाबी का प्रमोशन हो चुका है वह बतौर जिला कलेक्टर (DM) पद संभाल चुकी है.उन्होंने सोशल मीडिया (Tina Dabi Promotion) पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. टीना डाबी को बतौर जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
सैलरी और सुविधाएं
राजस्थान सरकार में कलेक्टर की सैलरी 1.34 लाख रु से लेकर 1.45 रु तक है. इससे पहले टीना डाबी फिनांस विभाग में तैनात थी. उस विभाग में टीना डाबी को 56100 को सैलरी मिलती थी. भारत सरकार की तरफ से जिला कलेक्टर को सरकारी आवास दिया जाता है, साथ ही एक गाड़ी दी जाती है. गाड़ी के साथ-साथ ड्राइवर और नौकर होते हैं. आवास पर बगीचे के लिए माली होते हैं, खाना बनाने के लिए कुक भी दिया जाता है. इसके अलावा अन्य कार्य को करने के लिए पर्सनल असिस्टेंट की भी सुविधा मिलती है.
शादी के बाद हनीमून से लौटीं टीना डाबी
टीना डाबी ने हाल ही में दूसरी शादी कर ली है. जिसके बाद वह अपने पत्ति के साथ हनीमून पर गई थी. हनीमून से आते ही उन्होंने जिला कलेक्टर का पद संभाल लिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने फोटो शेयर कर जानकारी दी थी. टीना ने हनीमून की भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.टीना को 6 जुलाई को बतौर जिला कलेक्टर के पद नियुक्त किया गया है. उन्होंने अपना पद संभाल लिया है.