अनन्या सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 51वां स्थान प्राप्त करके अपने पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया. यूपीएससी को हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना गया है, और इसे पास करने के लिए हमारे देश के लाखों करोड़ों युवा दिन रात एक कर मेहनत करते हैं, ताकि इस परीक्षा को पास कर वे अपनी जीवन की एक नयी कहानी शुरू करें. अगर बात करें इस परीक्षा के कठिनाई के स्तर की तो यह परीक्षा यूँ तो बहुत ही कठिन परीक्षा है, पर आप इसे पास कर सकते हैं अगर आप अपनी तैयारी पूरी रखें, हर खबर के साथ खुद को अपडेट करते रहें.
कुछ इस प्रकार की अनन्या सिंह ने अपने माता पिता का सपना पूरा
इनकी बात करें तो अनन्या के पिता अमरोहा में डिस्ट्रिक्ट जज थे, और अब वे रिटायर हो चुके हैं. उनकी माता आईईआरटी में प्रवक्ता थीं और वो भी अब रिटायर हो चुकी हैं. वहीँ बात करें उनके बड़े भाई की तो वे भी कानपूर में डिस्ट्रिक्ट जज हैं. अपने परिवार से अनन्या को शुरू से ही गाइडेंस मिलती रही, और उन्होंने भी बचपन में ही ठान ली थी की वो आईएएस बनेंगी. 98.5 % से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद इन्होने ग्रेजुएशन किया और साथ में तैयारी करती रहीं.
अनन्या ने बताये यूपीएससी परीक्षा पास करने के आसान तरीके
इन्होने बताया की साल 2017 में पूरे साल इन्होने तैयारी की और करंट अफेयर्स, अखबार, एनसीआरटी की किताबों का सिलेबस और अन्य किताबों के माध्यम से तैयारी शुरू की. अनन्या बताती हैं की उन्होंने कुछ शार्ट नोट्स बनाये और कुछ लॉन्ग नोट्स बनाये और उनके माध्यम से तैयारी की. वो बोलती हैं की ज़रूरी नहीं की आप बहुत ज़्यादा पढ़ें, हाँ पर जितना पढ़ें उसे अपने दिमाग में पूरी तरह से उतार लें.
तैयारी से पहले सिलेबस जानना बहुत ही ज़्यादा आवश्यक है. पहले आप पूरा सिलेबस जान लें और फिर अपनी तैयारी शुरू करें. ताकि आपको पता हो की आपको क्या पढ़ना है और क्या नहीं. तैयारी के साथ साथ मॉक टेस्ट भी देते रहें, और एक भी दिन अपनी तैयारी में ढील ना करें. आज अनन्या के पूरे परिवार को उनपर गर्व है, और उनकी माँ बताती हैं की वो शुरू से ही जानती थीं, की उनकी बेटी एक दिन आईएएस अधिकारी ज़रुरु बनेगी.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.