हम सब जानते हैं कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है। ऐसे में वाहन चालक भी इन बढ़ती कीमतों से परेशान हो ही चुके हैं। कुछ लोग तो अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर खुद को शिफ्ट कर रहे हैं। लेकिन अब वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक अब उन्हें पेट्रोल डीजल के दामों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
क्या बचा सकता है महंगाई से ?
ऐसा कहा जा रहा है कि अब जल्द ही बाज़ार में सूरज की ऊर्जा से चलने वाली कार आने वाली है। ये गाड़ी बहुत सारे मायनों में खास है। इस गाड़ी को सूर्य की रोशनी के साथ साथ अब बिजली की मदद से भी चलाया जा सकता है । माना जा रहा है कि ये दुनिया की पहली सूरज की ऊर्जा से चलने वाली गाड़ी है। जिसका अब लोग भी बेसब्री से इंतज़ार करते नजर आ रहे हैं।
कौन सी नई कार आई है मार्केट में?
आमतौर पर कई लोग गाड़ियों के बहुत ही ज्यादा शौकीन होते हैं और मार्केट में नई गाड़ी लॉंच होने का इंतज़ार करते ही रहते हैं। यदि आप भी कार लवर हैं और पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए भी ये खबर काफी ज्यादा अहम होने वाली है। बता दें कि हाल ही में सूरज की ऊर्जा से चलने वाली कार को लॉंच किया गया है। इस कार को कैलिफोर्निया के हंबल मोटर्स नाम के स्टार्टअप द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी ।
इस स्टार्टअप ने ही सूरज से होने वाली ऊर्जा से चलने वाली गाड़ी को लॉंच किया है। माना जा रहा है कि ये गाड़ी दुनिया की पहली ऐसी गाड़ी है जो सूरज की ऊर्जा से चलती है। कार की रूफ पर ही सोलर पैनल लगाए गए हैं। वहीं इस गाड़ी को बनाने के लिए पिछले 2 सालों से काम चल रहा है। अब 2024 में इस कार के प्रॉडक्शन को शुरू कर दिया जाएगा वहीं 2025 से इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।