हरभजन सिंह जिन्हे लोग प्यार से भज्जी भी बुलाते है उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक बयान जारी किया है ।फिटनेस के मामले में टीम इंडिया के पहले रह चुके कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है ,वे लाजवाब है । विराट कोहली ने फिटनेस को मायने दिए है और टीम इंडिया के खिलाड़ियों में फिटनेस को लेकर एक जोश और जुनून पैदा कर रखा है । टीम इंडिया के खिलाड़ी जो इतने फिट दिखाई देते हैं उसमें कहीं ना कहीं विराट कोहली का भी बहुत ही अहम भूमिका रही है। विराट कोहली की फिटनेस के दीवाने विदेशी खिलाड़ी भी हैं, वे विराट कोहली की फिटनेस की मिसालें देते है और उन्हे फिटनेस के मामले में फॉलो करते है । ऐसे में सभी खिलाड़ी विराट कोहली की तरह ही फिट दिखना चाहते है और उनकी तरह ही फिटनेस गोल्स बनाना चाहते है ।
क्या खुलासा किया भज्जी ने विराट को ले कर ?
टीम इंडिया के पहले रह चुके क्रिकेटर और आधुनिक समय के कमेंटेटर हरभजन सिंह ने एक बहुत ही बोल्ड बयान जारी किया है । हरभजन सिंह ने उस खिलाड़ी का नाम सामने ला कर रख दिया है जो फिटनेस के मामले में विराट कोहली को कड़ी से कड़ी टक्कर दे सकता है। हरभजन सिंह ने कहा कि राहुल त्रिपाठी वो खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली को कड़ी से कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
किसका नाम लिया भज्जी ने जो छोड़ सकता है विराट को पीछे ?
कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, उन्होंने राहुल त्रिपाठी को ट्रेनिंग करते हुए देखा है, और फिटनेस के लिए खूब जी तोड़ मेहनत करते हुए देखा है ।हरभजन सिंह कहते है की राहुल फिटनेस के मामले में अपना खूब खून पसीना दिन बहाते है।वे कहते है राहुल त्रिपाठी काफी जुनूनी खिलाड़ी है।हरभजन सिंह कहते है की राहुल त्रिपाठी जिम में लगभग हर तरह की एक्सरसाइज कर लेते है जो हर किसी के करना बसकी नही है । भज्जी आगे कहते है की फिटनेस को लेकर राहुल त्रिपाठी का जुनून उनके सर चढ़ करके बोलता है और उन्हे लगता है कि जो खिलाड़ी विराट कोहली को फिटनेस के मामले में कड़ी से टक्कर दे सकता है वह राहुर त्रिपाठी ही है।विराट कोहली का तो अभी भी लड़कियों में दीवानापन खूब छाया रहता है ।