कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता. बहुत ही काम समय में आसमान की बुलंदियां कैसे छूनी हैं, कपिल शर्मा इसका उदाहरण हैं. आज वे सफलता की उस ऊंचाई को छू चुके हैं , जहां पहुँचने के लिए किसी भी व्यक्ति को बहुत ज़्यादा संघर्ष करना पड़ता है. पहले टेलीविज़न में सबका द कपिल शर्मा शो से मनोरंजन करने के बाद आज कपिल का ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर अपना शो लॉन्च करने जा रहे हैं और 28 जनवरी से आप इस शो का भरपूर आनंद ले सकते हैं.
सामने आयी वह वजह जिससे पता चला क्यों की गिन्नी ने कपिल शर्मा से शादी
इस बार कपिल के शो में उनकी पत्नी गिन्नी और माँ भी पूरा पूरा साथ देने वाली हैं. शो का ट्रेलर तो आप सभी देख चुके होंगे. यह शो भी द कपिल शर्मा शो की तरह ही है और इसमें भी कपिल अपनी खूब खिंचाई करने वाले हैं और सभी का खूब मनोरंजन करने वाले हैं. फर्क इतना होगा की इस बार शो में उनकी पत्नी भी उनकी खूब खिंचाई करेंगी और सभी का मनोरंजन करेंगे. कपिल शर्मा का जो शो रिलीज़ होने वाला है उसका नाम है कपिल शर्मा : आई एम नॉट डन येट.
गिन्नी बोली इस वजह से की मैंने कपिल शर्मा से शादी
यह तो सभी जानते है की कपिल और गिन्नी की शादी हो चुकी है और इस शादी से इनको दो बच्चे भी हैं. कपिल को शो के ट्रेलर में बोलते देखा गया है की उनके पिता उनको बताते हैं की अभी बहन की शादी करनी है , घर बनाना है , लेकिन बस यही नहीं बताते की घर किसके साथ बसना है क्योंकि वह मैं जानता था की मुझे गिन्नी मेरी पत्नी के साथ घर बसाना है.
फिर कपिल गिन्नी से पूछते हैं की एक स्कूटर वाले से तुमने क्या सोचकर शादी की? जिसके जवाब में गिन्नी तुरंत बोलती है की पैसे वालों से तो सभी शादी करते हैं , मैंने सोचा मैं इस गरीब का भला कर देती हूँ. यह जवाब सुनकर सभी खूब हँसे. आपको बता दें की गिन्नी पहले कपिल की छात्रा थीं, उसके बाद वो कपिल की असिस्टेंट बनीं, और इसके बाद दोनों एक दूसरे से बेइन्तेहाँ प्यार करने लगे, और इसे 2018 में शादी के रिश्ते में बदला. आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.