इन दिनों किसी न किसी वजह से हम तनाव में ही रहते हैं| कभी नौकरी की चिंता हमें सताती है, तो कभी घर परिवार से, समाज से जुड़े किस्से हमें परेशान कर देते हैं| ऐसे में बहुत ही ज़्यादा आवश्यक है की हमें लाफ्टर डोज़ मिले ताकि हम अपना दिमाग कुछ समय के लिए रिलैक्स कर पाएं और अपनी परेशानियां भूल जाएँ| और यदि हम परेशान नहीं भी हैं तो आप जानते हैं पिछले 2 वर्षों से ज़िंदगियां थम सी गयी हैं और सभी घरों में कैद हैं, और बोर हो रहे हैं| इस इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप के साथ कुछ ऐसी तसवीरें शेयर करने जा रहे हैं जो आपको खूब हंसाएंगी और आपको अच्छा महसूस कराएंगी|
बोर हो रहे हैं तो देखें इन मज़ेदार तस्वीरों को और खूब हंसें
यहां हमने आपके साथ तस्वीरों की एक श्रृंखला शेयर की है जो आपको खूब हंसाएंगी, और आपके स्ट्रेस को कम करेंगी| यह तसवीरें आपके लिए एक लाफ्टर डोज़ का काम करेंगी और आपकी ज़िन्दगी से सारी बोरियत, स्ट्रेस दूर कर आपको रिलैक्स फील करवाएगी|
तो आइये कैप्शन के साथ तस्वीरों की इस श्रृंखला को देखते हैं और खूब हँसते हैं| ये तसवीरें आपके लिए एक लाफ्टर डोज़ की तरह काम करेंगी और आपको खूब हंसाएंगी|
- ये है आप सबका राजा ‘छोटा सिम्बा’
- आयरन मैन अब कैसे लड़ेगा, उसने तो हाथों में मेहंदी लगायी है
- पेश हैं आप सबके सामने ऐनाबेल की छोटी बहन राखीबेल
- मैरी कॉम स्पाइडरमैन को मुक्का मारते हुए
- मैं हूँ पार्ले-जी गर्ल
- बमबम बोले जोकर शंकर निकुम्भ डोले
- मेरे से फांसी लगवाओगी
- रोंदू अंजलि तुम अब किसकी शादी तोड़ रही हो?
- आ गए हैं डांस बाबा
- जा सिमरन जा छूट जाए तेरी ट्रेन
कुछ और मज़ेदार फोटो पेश हैं
हम उम्मीद करते हैं की इस श्रृंखला को देखकर और साथ में कैप्शन पढ़कर आपको खूब हंसी आ रही होगी| ये श्रृंखला अभी खत्म नहीं हुई है, कुछ और फनी फोटोज देखने के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल करें|
- अइयो फूट गया मेरा सिर
- कैसा लगा यह डेडली कॉम्बिनेशन? पहचानों इन्हें
- आखिरकार मरने की एक्टिंग करने के लिए मिल ही गया मुझे मैडल
- आखिर ठाकुर को हाथ मिल ही गया पर ये भी किसी काम का नहीं
- सिमरन को ले जाना है तो पहले मुझे स्टोन पेपर सीज़र गेम में हरा
- चिंता मत करो मैं हूँ न, मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा
- मैं वापिस आ गयी
- ये है मेरा सेल्फ लव
- दोस्तों अभी तक पानी से बचा हुआ हूँ, क्या अब नहा जाऊँ
- सबका बदला लूंगा, क्योंकि मैं हूँ फैजु
इस तनावभरी ज़िन्दगी में लाफ्टर डोज़ भी ज़रूरी है| हम उम्मीद करते हैं आपको इन तस्वीरों को देखकर हंसी आयी होगी| यह पोस्ट औरों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी हंसने का मौका दें|