शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की आई फिल्म “कबीर सिंह” ने लाखों के दिल जीते , सिर्फ मेन कैरेक्टर्स ही भी बल्कि साइड रोल्स निभाने वाले किरदारों की भी जम के तारीफ़ हुई । उन्ही में से एक थी “वनिता खरात” जिन्होने फ़िल्म में कबीर सिंह की भूमिका निभाने वाले शाहिद की नौकरानी का रोल किया था।
फिल्म में नौकरानी की भूमिका निभाते हुए नज़र आई थी वनिता!
फ़िल्म में मेकअप और कॉस्ट्यूम के द्वारा वनिता को जितना ही साधारण दिखने वाली महीला के रूप में दिखाया गया है वह उतनी ही ज्यादा कॉन्फिडेंट व खूबसूरत भी है। फ़िल्म में उनका छोटा सा ही रोल है जो की सिर्फ़ 1 मात्र सीन तक सीमित है। इस सीन में विनीता घर की साफ सफाई कर रही होती है और उनके हाथ से कप फूट जाता है जिससे क्रोधित शाहिद उनके पीछे भागते है और अपनी जान को बचाने के लिए विनीता तेज़ की भागते जाति है ताकि वह गुस्सैल कबीर सिंह के हाथ ना आजाये।
वनिता ने करवाया न्यूड फोटोशूट!
कबीर सिंह फिल्म एक लव स्टोरी है जिसमें शाहिद को कियारा से प्यार हो जाता है और वह उनके दीवाने हो जाते है हालाकि प्यार तो किआरा को भी हो जाता है पर उनके परिवार वाले इस रिश्ते से सहमत नही होते , आखिर में जाके कबीर और प्रीति की भूमिका निभाने वाले शाहिद और किआरा इस फिल्म में शादी कर ही लेते है फिर उनके परिवार वाले भी इस रिश्ते को अपना लेते है। वनिता एक प्लस साइज़ महिला है जिसके बारे में वह गर्व से बताती है । आमतौर पर प्लस साइज़ होना काफी महिलाओं के लिए शर्म नाम माना जाता है और उनका इसी कारण कॉन्फिडेंस भी गिरता है की वह सुंदर नही लगी रही बल्कि भद्दी दिख रही है । इसी गलत फहमी को दूर करते हुए वनिता ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करी जिसमें उन्होंने अपने एक न्यूड फोटोशूट की तस्वीर डाली। यह काम करना आसान बात नहीं है इंसान को बहुत हिम्मत चाहिए होती है। वनिता ने अपने तस्वीर के साथ यह लिखा की वह अपने टैलेंट पर नाज़ करती है साथ ही में अपने पैशन , कॉन्फिडेंस पर भी गर्व करती है। ” मुझे गर्व है अपने शरीर पर और खुद पर क्योंकि मैं–मैं हूं”।उनके इस पोस्ट ने काफ़ी लोगो को आश्चरियत के दिया पहले तो उनके न्यूड तस्वीर ने फिर उनके कॉन्फिडेंस ने। उनके इस कॉन्फिडेंस की तारीफ करते हुए काफी लोगो ने अच्छे कॉमेंट्स भी लिखे क्युकी इससे अभिनेत्री बॉडी पॉजिटिविटी प्रमोट कर रही है जो की करना आजकल के समय में एक जरूरी कार्य है और खासकर अभिनेताओं और मॉडल्स को तो बॉडी पॉजिटिविटी को प्रमोट करना ही चाहिए।