Home / Bollywood / महिला फैन नहीं करेगी शादी जब तक RCB नहीं जीतेगी ट्रॉफी , पोस्टर हुआ वायरल

महिला फैन नहीं करेगी शादी जब तक RCB नहीं जीतेगी ट्रॉफी , पोस्टर हुआ वायरल

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. टीम के साथ-साथ फैंस को भी इसका इंतजार है. अब यह इंतजार कब पूरा होगा. यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में एक फैन ने टीम को लेकर बड़े अनूठे ढंग से अपनी दीवानगी जाहिर की. दरअसल, इस मैच में एक महिला फैन खास पोस्टर लेकर पहुंचीं थी, जिस पर लिखा था- जब तक आरसीबी आईपीएल का खिताब नहीं जीत लेती, तब तक शादी नहीं करूंगी. इस पोस्टर गर्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अमित मिश्रा ने फोटो शेयर किया

भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने भी आरसीबी की इस फैन गर्ल का फोटो शेयर किया था और शादी को लेकर चिंता जाहिर की थी. अमित ने अपनी पोस्ट में लिखा था- सच में अब उनके माता-पिता को लेकर चिंता होने लगी है.

चेन्नई से हारी RCB

आईपीएल 2022 के मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला खेला गया जिसमे चेन्नई की टीम को जीत मिली. चेन्नई ने फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम को 23 रन से हराया और इसी के साथ आईपीएल के 15वें सीजन में रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके ने जीत का स्वाद चखा.इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चार मैचों में हार मिली थी.

RCB तीन बार उप-विजेता रही है

RCB अब तक तीन बार आईपीएल का फाइनल खेली है. लेकिन तीनों ही बार टीम खिताब से चूक गई. पहली बार आरसीबी 2009, इसके बाद 2011 और फिर 2016 में फाइनल में पहुंचीं थी. पिछले सीजन में भी आरसीबी के खिताब के करीब तक पहुंचीं थी. लेकिन जीत नहीं पाई. टीम तीसरे स्थान पर रही थी. IPL 2022 RCB के लिए अहम
आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी जहां आईपीएल 2022 का सीजन आरसीबी के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि नए कप्तान के साथ-साथ टीम में कई बदलाव किए गए हैं. वही अभी तक आईपीएल 2022 में आरसीबी की टीम अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है जहां टीम ने 4 मैच खेले हैं और 3 मैच में जीत हासिल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *