फरहान और शिबानी 19 फरवरी को शादी के बंधन में बांध गए. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और आखिर इन्होने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बदला. इनकी शादी शबाना आज़मी और जावेद अख्तर के खंडाला वाले फ़रहाउसे में हुई, और शादी में कई बड़े बड़े अभिनेता शामिल हुए. सभी काफी खुश लग रहे थे और सभी ने शादी का खूब आनंद लिया. अपनी शादी इस पहले दोनों ने एक साथ वैलेंटाइन डे भी मनाया, और इसकी तसवीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की जो सभी को खूब पसंद आयीं. अब उन दोनों का शादी के बाद का लुक काफी अच्छा लग रहा है, और यह सभी को अपनी ओर आकर्षित का रहा है.
कुछ ऐसे दिख रहे हैं शादी के बाद फरहान और शिबानी
इन दिनों बी-टाउन में शादी का माहौल चल रहा है, और अब तक कई दिगज्ज सितारे एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बांध चुके हैं. कटरीना – विक्की, अंकिता लोखंडे – विक्की, ये दोनों कपल जब शादी के बंधन में बंधे तो सारी जगह यही छा गए. सोशल मीडिया पर हर जगह इन्ही की तसवीरें और वीडियो दिख रही थी और सभी इनके शादी के मोमेंट्स देख काफी खुश हो रहे थे. हाल ही में बॉलीवुड के एक और चर्चित कपल ने शादी कर ली, और इन दिनों सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तसवीरें काफी ज़्यादा वायरल हो रही हैं.
फरहान संग शिबानी की जोड़ी लग रही है बेहद खूबसूरत, शादी के बाद पहली बार आये मीडिया के सामने
यह कपल इन दिनों सभी का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बना हुआ है, और सभी यही देखने को उत्सुक हैं की शादी के बाद यह जोड़ा कैसा लग रहा है. तो सभी का इंतज़ार खत्म हो गया है, क्योंकि इस कपल ने मीडिया में अपनी पहली झलक दिखा दी है. दोनों ही साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. दोनों ने ही ट्रेडिशनल पहना है और उनकी यह तस्वीर सभी को काफी पसंद आ रही है.
आपको बता दे की फरहान अख्तर की बहुत ही जल्द फिल्म रिलीज़ होने वाली है जिसका नाम है फ़ोन भूत. और सभी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वैसे तो इन्हे ज़्यादा फिल्मों में नहीं देखा जाता है, लेकिन फरहान को सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि अपनी फिल्म ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा और भाग मिल्खा भाग से मिली.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.