बॉलीवुड की फेमस अदाकारा ईशा गुप्ता जो कि हमेशा से अपने हॉट और बोल्ड किसिंग सीन्स के लिए फैंस के बीच में जानी जाती हैं , उन्हें किसी भी परिचय की जरूरत नही है । वे अपनी हॉट , बोल्ड और छोटी ड्रेसेस के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं ।
जमकर दिए बोल्ड सीन
पर क्या आप यह जानते हैं कि इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्मों में बोल्ड किसिंग सीन के अलावा भी ईशा ने अपनी आने वाली वेब सीरीज जमकर करीबी और बोल्ड सीन में अभिनय किया है । आईए चलिए जानते हैं ईशा गुप्ता और उनकी की इस सुपर बोल्ड वेब सिरीज़ के बारे में ।
सिर्फ फिल्मों तक खुद को सीमित नहीं किया
फिल्मों के अलावा ईशा ने अचानक अपना रुख वेब सीरीज की ओर मोड़ लिया है और वे जल्द ही दो वेब सीरीज में नजर आएंगी जिसमे कि उन्होंने काफी अलग और मजबूत अवतारों में काम किया है और साथ ही उन्होंने सिरीज़ में जमकर जिस्मानी सीन को करने में कोई भी किसी भी प्रकार की झिझक नहीं दिखाई है ।
ईशा अभी तक दो वेब सीरीज में आ चुकी हैं और आगे नजर आने वाली हैं ।
उनमें से एक वेब सीरीज जो उनकी पहली सिरीज़ है उसका नाम REJCTX है । उनकी यह वेब सीरीज REJCTX पहले ही रिलीज हो चुकी है और Zee 5 पर मौजूद है जिसमे की ईशा एक ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं जिसका नाम रेने रे है ।यदि REJCTX वेब सिरीज़ के मुकाबले देखा जाए तो ईशा ने अपनी दूसरी सीरीज में ज्यादा बोल्ड अवतार दर्शाया है , इस दूसरी सीरीज का नाम नकाब है और इस सीरीज कि मुख्य बात यह है कि इस सिरीज़ में ईशा मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के साथ लिपलॉक यानी लिप किसिंग सीन भी किया है ।
इन सभी के साथ ईशा ने अपने को जेड एक्टर गौतम रोड के साथ अपनी इस नकाब सीरीज में बेड सीन भी दिया है जो की फैंस को काफी लुभा रह है और काफी वायरल भी हो रहा है ।ईशा हमेशा से चर्चाओं में बनी रहती है वे हमेशा अपने हॉट और बोल्ड अवतार को मेंटेन रखने के साथ ही अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं होने देती हैं।