धोनी क्रिकेट की दुनिया के बादशाह हैं, और शायद ही कभी ऐसा कोई हो जो भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी जगह ले पाए. एक बड़े क्रिकेटर होने के साथ साथ धोनी एक बहुत ही बेहतर इंसान भी हैं और उनका बहुत ही सरल स्वभाव है. धोनी को खेती का बहुत ही ज़्यादा शौक़ है और वे अक्सर आर्गेनिक खेती करते हैं. उनका रांची में अपना फार्महाउस भी है और यह 43 एकर्स में फैला हुआ है. इसके 10 एकर ज़मीन में वो खेती करते हैं और इसमें कई तरह के फल और सब्ज़ियां उगाते हैं जैसे टमाटर, पत्ता गोबी, स्ट्रॉबेरी, मटर आदि. और ऐसी उम्मीद की जा रही है की धोनी अपने इस फार्मिंग के बिज़नेस को जल्द ही ग्लोबल मार्किट में लेकर भी जाएंगे और इसकी शुरुआत शायद वे दुबई से कर सकते हैं.
अनुष्का हुई धोनी के काम से काफी प्रभावित और अब खुद भी कर रही हैं यह काम
इस क्रिकेटर की सब्ज़ियों और फलों की डिमांड रांची के लोकल मार्किट में भी बहुत ही ज़्यादा है. अनुष्का भी इनकी आर्गेनिक खेती से काफी ज़्यादा प्रभावित हैं और उन्होंने भी इस प्रकार की खेती शुरू कर दी है और इसकी घोषणा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से अपनी कुछ तसवीरें साझा करके की. आपको बता दे की अनुष्का ने क्रिकेट विराट खोली से शादी करने के बाद अभिनय की दुनिया से दूरियां सी बना ली है और काफी लम्बे समय बाद अब वे वापिस अपने इस करियर में वापसी कर सकती हैं.
देखिये अनुष्का की खेती करती हुई तसवीरें
हाल ही में लॉकडाउन के दौरान अनुष्का ने अपनी एक तस्वीर सभी के साथ शेयर की. इस तस्वीर में अनुष्का आर्गेनिक खेती कर रही हैं और उन्होंने अपने किचन गार्डन से कुछ टमाटर तोड़े और उन्हें वे किचन में ले गयीं और उसका जैम बनाया. यह वीडियो अनुष्का ने साल 2020 में सभी के साथ शेयर किया था और इसका जैम बनाने के बाद अनुष्का ने इसे अपने परिवार के साथ ब्रेड में लगाकर खाया.
बता दे की हाल ही में अनुष्का काफी ज़्यादा सुर्ख़ियों में थीं क्योंकि उनकी बेटी वामिका की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गयी थी. इस कपल ने अपनी बच्ची की शक्ल सभी से छिपाकर रखने की पूरी कोशिश की लेकिन एक दिन मैच में जब वे दोनों विराट को चीयर कर रहीं थी तो अचानक कैमरा में उनकी बेटी की तस्वीर आ गयी और इसके तुरंत बाद कुछ ही समय में यह वीडियो और तस्वीर पूरे इटरनेट पर छा गयी.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.