धर्मेंद्र बॉलीवुड के बहुत बड़े और नामी अभिनेता है जिन्होंने अपने समय मे बॉलीवुड को काफी सारी सुपर डुपर हिट फिल्में दी है और काफी नाम और पैसा कमाया है. धर्मेन्द्र को बॉलीवुड का लेजेंडरी अभिनेता बोला जाता है क्योंकि जिस प्रकार का उनका फिल्मी कैरिएर रहा है वैसा बॉलीवुड के किसी भी स्टार का नही रहा है. धर्मेन्द्र के निजी जीवन के बारे में बताए तो उन्होंने बॉलीवुड की अभिनेत्री हेमा मालनी से शादी की है और उसे अपने जीवन साथी के रूप में चुना है. धर्मेंद्र और हेमा मालनी की दो बेटियां है. वर्तमान समय मे धर्मेन्द्र सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सुर्ख़ियो में बने हुए है ऐसा इसलिए क्योंकि हालहिं में धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देवल का एक बहुत बड़ा बयान सामने आया है जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही की बाते हो रही है. हालहिं में धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा ने बयान दिया है कि उनके धर्मेंद्र अपनी पत्नी हेमा मालनी को यानी कि ईशा की माँ को आधी रात को अकेला छोड़कर चले जाते थे. जी हाँ ईशा देवल ने अपने पिता धर्मेंद्र के लिए यह वाक्य साफ शब्दों में बोला है. आइए आपको आगे आर्टिकल में हेमा मालनी की बेटी ईशा देवल के इस दर्द के बारे में विस्तार से बताते है.
हेमा मालनी की बेटी ने बताई पिता धर्मेन्द्र की सच्चाई, बोली रात को परिवार को अकेला छोडकर चले जाते थे पापा
हेमा मालनी अपने समय की बॉलीवुड की बहुत बड़ी और नामी अभिनेत्री रही है जिन्हें की फ़िल्म इंडस्ट्री में ड्रेम गर्ल के नाम से जाना जाता है. हेमा मालनी की सुंदरता का हर कोई दीवाना है जिसके चलते आज भी लोग इनकी सुंदरता के दीवाने है. हेमा मालनी वर्तमान समय मे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्ख़ियो में बने हुए है जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह उन्ही की बाते हो रही है. इसकी वजह है हेमा मालनी की बेटी ईशा देवल के अपने पिता धर्मेन्द्र के लिए दिए हुए बयान की वजह से सुर्ख़ियो में बने हुए है. ईशा देवल ने अपने पिता धर्मेंद्र के लिए कहा है कि उन्हें बचपन में ठीक से पिता का प्यार नही मिल पाया है. इसके बाद ईशा देवल ने कहा कि उनके पिता धर्मेंद्र आधी रात को पूरे परिवार को अकेले छोड़कर चले जाते थे. जिसकी वजह से हेमा मालनी भी काफी दुखी होती थी. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि ऐसी क्या वजह थी जिसकी वजह से धर्मेन्द्र आधी रात को अपनी पत्नी और बच्चो को छोड़कर चले जाते थे.