सबसे ज़्यादा दुःख का समय तब होता है जब हम अपने किसी ख़ास को हमेशा के लिए अलविदा बोल देते हैं| पर यही जीवन की सच्चाई है की जैसे हम जन्म लेते हैं, उसी तरह अपना अपना समय पूरा करने के बाद हम यहाँ से चले जाते हैं|पर इस सबमें सबसे ज़्यादा जो हमें दुःख देता है वह यह एहसास है की अब हम कभी उस व्यक्ति से मिल नहीं पाएंगे, और जीवन एक नए सिरे से फिर शुरू होगा| इसी प्रकार अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर पर भी यह दुःख की घडी आयी है|
अभिनेता अमिताभ बच्चन के किसी बहुत करीबी का हुआ निधन
दोस्तों अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा को कौन नहीं जानता| श्वेता नंदा ने सन 2020 में अपनी सास को खो दिया है| श्वेता नंदा के लिए अपनी माँ जैसी सास को खोना आसान नहीं था| उनके निधन के बाद सभी पूरी तरह से टूट गए| श्वेता नंदा की सास रितु कपूर कोई और नहीं बल्कि करिश्मा कपूर की बुआ थीं| 7 साल कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़ने के बाद आखिर रितु कपूर ने 14 जनवरी 2020 में अपनी अंतिम साँस ली|
रितु कपूर की ज़िन्दगी का यह राज़ नहीं जानते होंगे आप
कपूर खानदान की बेटी और बहुत खूबसूरत रितु कपूर बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती थीं| लेकिन उस वक़्त उनके परिवार की बेटियां बॉलीवुड में काम नहीं करती थी जिस वजह से रितु कपूर को यह मौका नहीं मिला| रितु कपूर बहुत ही ज़्यादा पढ़ी लिखीं थी| जब उनको एक्टिंग की दुनिया में नहीं जाने दिया गया तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया|
क्या आप जानते हैं की पंडित जवाहरलाल नेहरू और कपूर खानदान की अच्छी मित्रता थी, जिसके चलते इंदिरा गाँधी इस मित्रता को रिश्ते में बदलना चाहती थी और रितु कपूर को अपने घर की बहु और अपने बेटे और प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के साथ उनकी शादी कराना चाहती थीं| लेकिन इससे पहले वो बेटे के सामने प्रस्ताव रखें, उनके बेटे ने अपने दिल की बात बता दी की वे सोनिआ गाँधी से प्यार करते हैं, फिर इसके बाद यह बात वहीं समाप्त हो गयी| इसके बाद रितु कपूर की शादी 1969 में बिजनेसमैन राजन नंदा से हुई और उनके दो बच्चे हुए – नताशा नंदा और निखिल नंदा| निखिल नंदा श्वेता नंदा के पति हैं|