दया बहन का किरदार जो अभिनेत्री निभाती है उनका नाम दिशा वाकनी ने जिन्होंने आज से 5 साल पहले शो छोड़ दिया था क्योंकि वह एक बच्चे की माँ बनने वाली थी. इसी के चलते वह लगभग 5 सालो तक शो से दूर रही है. हालहिं में ख़बर आई है कि दया बहन का किरदार निभाने वाली दिशा वाकनी फिर से शो में वापसी करने वाली है लेकिन वापसी से पहले दिशा वाकनी ने 3 शर्ते रखे है जिनकी मानने के बाद ही वह फिर से शो में एंट्री करेगी. आइए आपको आगे आर्टिकल में दिशा वाकनी की इन तीन शर्तो के बारे में बताते है जो कि उन्होंने शो में वापसी करने से पहले शो के निर्माताओ के सामने रखी है.
करने वाली है दया बहन शो में वापसी, लेकिन मनानी होगी यह शर्ते
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि हालहिं में खबर आई है कि तारक मेहता के शो में दया बहन का किरदार निभाने वाली दिशा वाकनी बहुत जल्द ही शो में वापसी करने वाली है. शो में वापसी करने से पहले दया बहन के पति ने शो के निर्माताओ के सामने तीन शर्ते रखी है. इन तीन शर्तो में पहली शर्त यह है कि शो के सेट पर दिशा वाकनी के बच्चे की देख-भाल करने के लिए एक केयर टेकर का इन्तज़ाम शो मकेर्ज़ करेगे.
इसके बाद दूसरी शर्त यह रखी कि दिशा एक दिन में मात्र 3 से 4 घंटे ही शूटिंग करेगी ऐसा इसलिए क्योंकि दिशा का बच्चा अभी छोटा है. यही कारण है कि दिशा के पति ने शो के निर्माताओ के सामने यह शर्त रखी है. आगे आपको आर्टिकल में उस महत्वपूर्ण शर्त के बारे में बताएगे जिसे मानने से पहले शो मकेर्ज़ को भी 10 बार सोचना पड़ेगा.
दिशा वाकनी की अंतिम शर्त है पैसो से तालुख रखती हुई, करी है शो मेकर्स से इस चीज की माँग
अभी तक के आर्टिकल को पढ़ने से आपको यह बात तो समझमे आ ही गई होगी कि दिशा वाकनी बहुत जल्द ही शो में वापसी करने वाली है जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही की बाते हो रही है. आपको बता दे कि शो में वापस आने के लिए और दया बहन का किरदार निभाने के लिए दिशा ने तीन शर्ते रखी है जिनमे से दो शर्तो के बारे में तो आप जान ही चुके होंगे.
तीसरी और अंतिम शर्त के बारे के बताए तो दिशा वाकनी ने फीस को बढ़ाने की माँग की है. दिशा वालनी की इस शर्त को मानने से पहले शो के निर्माताओ को काफी सोचना पड़ेगा लेकिन आपको यह भी बता दे कि अगर दिशा वाकनी फिर से दया बहन का किरदार निभाने के लिए आ गई तो शो की टीआरपी फिर से आसमान छुएगी.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.