जब एक मां पहली बार जन्म देने के बाद अपने बचे को देखती है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता । बचे का सुख क्या होता है ? यह तो एक मां ही समझ सकती है ।एक मां अपने बच्चे को बचपन में खेलना कूदना सिखाती है ।बचे की आवाज तो हर किसी को पसंद है ।मां बाप के साथ साथ घर के बाकी के लोग भी बच्चे के मुंहासे निकलने वाले शब्द को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे होते है ।
बच्चा जैसे ही जन्म ले लेता है मां बाप उसके साथ बात करने की कोशिश करने लगे है । वैसे बच्चा 8-9 महीने या 11-12 महीने के समय में बोलना सीख ही जाता है ।लेकिन अगर वक्त से पहले बच्चे को बोलना सिखाया जाए तो वह वक्त से पहले बोलना सीख जाता है ।
जब बच्चा पहली बार बोलता हैं तो मां बाप को बहुत खुशी होती है । यह उनके लिए एक अमूल्य समय होता है । सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब मशहूर हो रहा है , जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए थे । उस वीडियो में 2 महीने का बचा बोलता हुआ दिखाई दे रहा है ।
क्या किया 2 महीने के बच्चे ने जो सब हैरान रह गए ?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे दिखाई दे रहा है की दो महीने का बच्चा बोल रहा है ।वीडियो में दिखाई दे रहे प्यारे बच्चे की नादानी सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है । वीडियो में एक क्यूट से बच्चे को देख कर यूजर्स उस पर खूब प्यार बरसा रहे है ।
क्या किया मां ने अपने 2 महीने के बच्चे से बात कर करके ?
अपने बच्चे को प्यारी सी आवाज सुन कर मां की आखों से आंसू आ जाते है ।और वह खुशी के मारे चिल्ला पड़ती है
क्यों हो रहा है आखिर वह वीडियो वायरल ?
यह को वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा बोलता हुआ दिख रहा है और उसकी मां भावुक हो जाती है ।यह वीडियो बच्चे की मां मारिसा सेंट्रोविट्स नील ने अपने अधिकृत इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है । जैसे ही वीडियो अपलोड हुआ तौरंत वह वायरल होना शुरू हो गया । यूजर्स इस वीडियो को भर भर कर प्यार और लाइक्स दे रहे है ।