इस लड़के का वीडियो बहुत ही तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जो कोई भी इस बालक की इस वीडियो को देख रहा है वही हैरान हो जा रहा है और इस बच्चे के साहस की खूब तारीफें कर रहा है. सभी इसकी हिम्मत की दात दे रहे हैं क्योंकि जो कारवां ये वीडियो में दिखा रहा है वह एक बहुत ही खतरनाक प्रक्रिया है. इसमें आपको तो खतरा है ही पर आपके बगल से जो गुज़र रहे हैं आपको उनका भी ध्यान रखना है की उनको कोई नुक्सान न पहुंचे. आइये जानते हैं ऐसा क्या कर रहा है ये लड़का.
हो रही है इस लड़के की चलते चलते समोसे तलते हुए वीडियो वायरल
भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. फर्क सिर्फ इतना है की इनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं जो इनको आगे बढ़ने में मदद कर पाएं. पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसने कई लोगों को आगे बढ़ने में मदद की है. इसकी मदद से कई लोगों का टैलेंट बाहर आया है और उस व्यक्ति को लोकप्रियता मिली है. किसी ने इस लोकप्रियता का सदुपयोग किया तो किसी ने घमंड में आकर सब खराब कर दिया. जैसे उदाहरण के लिए ले रानू मंडल या बाबा का ढाबा वाले बाबा को इन्होने अपनी लोकप्रियता को अपने ही हाथों से गँवा दिया.
इस लड़के ने कर दिखाया कमाल , सड़क में चलते चलते तले समोसे
आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सड़क में चलते चलते हाथ में जलता हुआ चूल्हा उठाकर समोसे तले. जैसे ही इस लड़के को किसज ने देखा उसने तुरंत इस लड़के का वीडियो बनाकर वह वीडियो सोशल मीडिया में डाल दी और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गयी.
इस वीडियो में आप देख सकते हो की इस लड़के ने एक हाथ में जलता हुआ चूल्हा पकड़ा है और उसके ऊपर गर्म तेल की कड़ाई. दूसरे हाथ में इस लड़के ने तले हुए समोसे लिए हैं. यह लड़का चल भी रहा है और साथ में समोसे भी तल रहा है. जो भी यह वीडियो देख रहा है हैरान है , और इस लड़के के जज़्बे की तारीफ कर रहा है.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.