बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां रही है जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे। उन्होंने मशहूर लोगो से शादियां की जो चल नही पाई जिसके कारण वह तलाक तक जा पोहचे। निजी जिंदगी में उतार चढाव के बावजूद इन्होंने अपने करियर पर आंच तक नहीं आने दी।
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी एक अभिनेत्री है जो कि छोटे पर्दे पर देखी जाती है ।उनकी शादी 1998 में राजा चौधरी नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी ।2000 में दोनों की शादी के बाद एक बेटी भी हुई उन दोनों की शादी ठीक चल रही थी ।पर 2007 में श्वेता तिवारी ने एक तलाक का केस दर्ज करवाया। उसका कारण यह था की उनके पति शराब पीकर उनको पीटते थे। सिर्फ यह नहीं बल्कि श्वेता ने यह भी बयान दिया की उनके शूटिंग सेट पर आकर उनके पति उनसे मारपीट और बदतमीजी भी करते थे। जिसके बाद दोनों का डिवोर्स हो गया पर इन सबके बावजूद श्वेता ने अपने करियर पर हल्की सी भी आंच नही आने दी और वह लगातार काम करते रही।ऐसे ही शूटिंग के दौरान उन्हें एक व्यक्ति से प्यार हुआ वह भी अभिनेता थे और उनका नाम अभिनव कोहली था और 2013 में श्वेता ने अभिनव के साथ शादी कर ली। फिर शादी के कुछ सालों बाद श्वेता ने अभिनव के खिलाफ भी केस दर्ज कराएं कि अभिनव उनके और उनकी बेटी के साथ बदतमीजी करते हैं और श्वेता के साथ मारपीट भी जिसके बाद अभिनव को पुलिस जेल में भी लेकर गई थी ।इसी तरह अभिनेत्री का दो बार डिवोर्स हो चुका है पर कभी भी उनके करियर को देखकर यह नहीं लगा कि उन्होंने अपनी जिंदगी के कारणों की वजह से अपने करियर को दांव पर लगा दिया।

राखी
आपने मशहूर अभिनेत्री राखी का नाम तो सुना ही होगा राखी। राखी एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती है। राखी जब बाली उमर की ही थी तो उनकी अरेंज मैरिज करवा दी गई थी एक बंगाली जर्नलिस्ट वह फिल्म डायरेक्टर अजय विश्वास से,जो कि कुछ टाइम बाद ही टूट गए ।इन सबके बाद राखी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया । कुछ समय बाद राखी ने मशहूर लेखक और निर्देशक गुलजार से शादी कर ली। जब राखी बॉलीवुड में आई थी तो उनका कोई सरनेम नहीं था। गुलजार से शादी करने के बाद राखी ने गुलजार का सरनेम लगाना शुरू कर दिया और अब वह राखी गुलजार भी कह लाई जाती है ।इतनी छोटी सी उम्र में शादी टूटने के बाद भी राखी का हौसला नहीं टूटा और वह बॉलीवुड में जानी-मानी अभिनेत्री बनी।

अर्चना पूरन सिंह
मशहूर अभिनेत्री रह चुकी अर्चना पूरन सिंह जो की अब कपिल शर्मा शो में भी दिखाई देती है बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अर्चना की दो बार शादी हो चुकी है ।अर्चना की पहली शादी बहुत ही कम समय तक चल पाई थी ।जिसके बाद उन्होंने 1992 परमीत सेठी नाम के अभिनेता से शादी करती थी ।अर्चना और प्रवीण के दो बेटे हैं जिनमें से एक का नाम आयुष्मान और दूसरे का नाम आर्यमान है।

आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.