भारती सिंह ने इसी महीने 3 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात की खुशखबरी भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालो के साथ साझा की थी। भारती का बेटा अब 9 दिन का हो चुका है और वह पूरी तरह से स्वस्थ पैदा हुआ है। हर कोई भारती-हर्ष के बेटे की एक झलक का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसी बीच भारती और उनके बेटे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इनमें भारती की गोद में उनका बेटा भी दिख रहा है।
कौन है भारती सिंह का बेटा ?
जबकि , ये तस्वीरें भारती के चाहने वालो ने वायरल की हैं, जिन्हें फोटोशॉप से बनाया गया है। इन तस्वीरों में भारती के बेटे का काल्पनिक चेहरा बनाकर दिखाने की कोशिश की गई है। जबकि , इस फोटो को ध्यान से देखने पर साफ पता चलता है कि ये मार्फ्ड है। ये ऑरिजिनल फोटो किसी अस्पताल की है, जिसमें भारती और एक बच्चे का चेहरा जोड़कर उसे तेजी से वायरल कर दिया गया है। फोटो में भारती सिंह अस्पताल के बेड पर बच्चे को पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उनके एक हाथ में ड्रिप भी लगी हुई दिखाई दे रही है।
भारती सिंह डिलिवरी के बाद कम्प्लीट बेड रेस्ट पर ही हैं। भारती सिंह जब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा रही थीं तो उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की गोद में उनका बेटा था। जबकि, उस फोटो में बच्चे का चेहरा नजर नहीं आ रहा था। भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया से 3 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन में । हर्ष से उनकी पहली मुलाकात ‘कॉमेडी सर्कस’ में ही हुई थी। उस शो में हर्ष लिम्बाचिया जहां स्क्रिप्ट राइटर थे, वहीं भारती शो की कंटेस्टेंट थीं।
कौन कौन सी फिल्मों में काम कर चुकी है भारती ?
वर्क फ्रंट की बात करें तो भारती सिंह कुछ दिनों पहले तक पति हर्ष लिंबाचिया के साथ रियलिटी शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ को होस्ट भी कर रही थीं। भारती कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस के तानसेन में काम कर चुकी है। इसके अलावा वो पंजाबी फिल्म यमले जट यमले, नूर और जट एंड जूलिएट-2 में भी दिखाई दे चुकी हैं।