अमिताभ बच्चन की पोती और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन अभी कोई स्टार तो नहीं हैं, लेकिन उनकी दादी जया बच्चन ने अपने परिवार के बारे में एक हैरान कर देने वाले राज का खुलासा किया। आराध्या बच्चन भारत के एक सबसे चर्चित परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिसकी वजह से वह आए दिन मीडिया की सुर्खियां बटोरती रहती हैं। आराध्या बच्चन का जन्म 16 नवंबर 2011 को मुंबई में हुआ था और वह महज 10 साल की हैं। हाल ही में वह अपना 10वां जन्मदिन मनाने के लिए अपने परिवार के साथ मालदीव गई थीं। आराध्या बच्चन पूरे बच्चन परिवार की शुरू से ही लाडली रही हैं। वह अपने दादा-दादी यानी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को खास करके ज्यादा प्यारी हैं। दादा दादी अपनी पोती आराध्या बच्चन पर अपनी जान छिड़कते हैं।
क्या है आराध्या का छुपा हुआ रहस्य ?
हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान कंटेस्टेंट अक्सर अपने परिवार के बारे में बात करते हैं जिस पर वह खुशी -खुशी जवाब भी दिया करते है और कहा कि वे जो भी पूछते हैं, वह अपनी पोती आराध्या के बारे में भी बात करते रहते हैं| अमिताभ बच्चन शो केबीसी 13 में अपनी पोती के प्रैंक और भी बहुत सारी चीजों के बारे में बात करते हैं। वहीं आराध्या अपनी दादी जया बच्चन की बहुत ही ज्यादा प्रिय पोती भी हैं और वह आराध्या को लेकर हर एक चीज का खास ख्याल भी रखती है और प्रोटेक्टिव भी हैं।
क्या कहा जया बच्चन ने ऐश्वर्या को आराध्या को लेकर ?
आराध्या बच्चन के जन्म के बाद से ही हर कोई उनकी तुलना मां ऐश्वर्या राय से करता है और आराध्या के अंदर उन्हें जूनियर ऐश्वर्या की झलक दिखाई देती है। सभी को उम्मीद है कि वह अपनी मां की तरह ही खूबसूरती के मामलों पर खरी उतरेंगी। इस विषय को लेकर जब जया बच्चन से सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी पोती आराध्या के नैन-नक्ष को लेकर एक राज की बात कही थी|
जया बच्चन को जब भी मौका मिलता है वह अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ करने में कभी भी पीछे नहीं हटती हैं। वह अपनी बहू ऐश्वर्या के बारे में कहती हैं कि ”ऐश्वर्या जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही जमीन से जुड़ी हुई हैं। वह एक बहुत ही जिम्मेदार मां है। वह अपनी बेटी के ज्यादातर काम खुद ही करना पसंद करती हैं। वह आराध्या को नानी या नौकरानी पर कभी भी निर्भर नहीं छोड़ती है। वैसे, जया बच्चन ऐश्वर्या को कभी-कभी चिढ़ाती है कि आराध्या बहुत खुशकिस्मत है कि उसकी नर्स के रूप में उसे मिस वर्ल्ड मिली है।