वामिका भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभिनेत्री और प्रड्यूसर अनुष्का शर्मा की बेटी है भूमिका का जन्म 11 जनवरी 2000 किस में हो गया था पर फिर भी अभी तक अनुष्का और विराट ममता का चेहरा लोगों को नहीं दिखाना चाहते इसकी असल हो जाएगी यह है कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी एक नॉर्मल से जिंदगी जी ना कि अपने माता पिता की पॉपुलर एलटी के कारण उनकी जिंदगी पर कुछ असर पड़े वह अपनी बेटी को नार्मल नार्मल जिंदगी देना चाहते हैं वामिका हाल ही में 1 साल की हो गई थी और जानी कैसे मनाया विराट और अनुष्का ने अपनी प्यारी बेटी का पहला जन्मदिन।
वामिका का मनाया पहला जन्मदिन!
अनुष्का वमिका के जन्मदिन काफी टेंशन में थी क्योंकि उन्हें लगा कि वह अपनी बेटी का पहला जन्मदिन अच्छे से नहीं बना पाएगी क्योंकि अनुष्का विराट पर भूमिका भारत में नहीं बल्कि विराट के क्रिकेट मैच के कारण देश से बाहर थे इसी कारण इसका को लगा कि वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ नहीं है तो अपनी बेटी का जन्मदिन कैसे बना पाएगी पर आखिरकार विराट कोहली के कलीग्स क्रिकेट टीम के दोस्तों और उनकी बीवी और बच्चों ने अमिता का पहले जन्मदिन रोनक से भर दिया और इस चीज को धन्यवाद देते हैं अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी डाली थी साथ ही निराकरण भी शेयर करी थी।वामिका 2022 में ही एक साल की हुई है और उनके जन्मदिन के अवसर पर अनुष्का और विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरे भी शेयर करी थी।
अनुष्का अपनी बेटी के साथ पोहची थी विराट का मैच देखने!
2020 में अनुष्का और विराट ने इंस्ट्राग्राम पोस्ट के द्वारा ही बताया था की वह माता पिता बनने वाले है और जल्द ही श्याद जनवरी में उनका बच्चा भी आ सकता है। 11 फरवरी 2021 को हुआ था वामिला का जन्म वैसे तो वामिक आए दिन सोशल मेगिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहती है पर हाल ही में जब एक क्रिकेट मैच के दौरान विराट ने आधी शतक रन बना लिए थे तो वामिक और अनुष्का विराट को समर्थन देने के लिए खेल के मैदान में ही मौजूद थे और उसे दौरान वामिका का चेहरा भी रिवील हो गया जो अनुष्का और विराट नही चाहते थे। भाभी का की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तब विराट और दुश्मनी सभी लोगों से दरख्वास्त करें कि वह उस पिक्चर को ज्यादा शेयर ना करें क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी का चेहरा सबको पता चले।
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली