बिग बच्चन किसी परिचय ने मोहताज नहीं हैं. इन्होने अपने बेहतरीन अभिनय कौशल के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. और सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने अभिनय के दम पर अपना नाम बनाया है. लोग इनकी एक झलक पाने के लिए इनके घर के बाहर भीड़ लगा लेते हैं. यूँ तो इस अभिनेता के पास धन धान्य की कोई कमी नहीं है लेकिन इन दिनों ये बहुत ही ज़्यादा परेशान चल रहे हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं. जी हाँ दोस्तों इन दिनों इस अभिनेता के जीवन में परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है और ये अभिनेता इन दिनों इन्साफ के लिए रोज़ कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं. आइये जानते हैं पूरी बात.
चलने वाला है बिग बच्चन के घर में बुलडोज़र , यह है वजह
इन दिनों अमिताभ अपने बंगले प्रतीक्षा की वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं और इसे बचाने के लिए रोज़ कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. उनका यह बांग्ला इन दिनों संकट से घिरा हुआ है और इस पर बीएमसी का बुलडोज़र चलने वाला है. यूँ तो यह अभिनेता को किसी परिचय की ज़रूरत नहीं पर यह एक सरकारी काम है और यहां हर एक इंसान कानून और सरकार की नज़र में समान है. इसी वजाब से अमिताभ भी इन दिनों अपने बंगले को बचाने के लिए किसी भी आम इंसान की तरह ही कोर्ट में जाकर मदद मांग रहे हैं.
जब कोर्ट में अमिताभ पहुंचे मदद मांगने तो हुआ ये
आपको बता दे की जिस बंगले में अमिताभ रहते हैं उसकी बाहरी रोड एक सड़क की जगह के घेरे हुए हैं जिसकी वजह से ये सड़क निर्माण में बाधा बन रही है. यही कारण है की बीएमसी उनके बंगले पर कारहवाही कर रहा है. इसी चीज़ से अमिताभ बहुत ही ज़्यादा परेशान हैं और बँगले पर बुलडोज़र न चलाने की कोर्ट से गुज़ारिश कर रहे हैं.
हालाँकि जब उन्होंने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया तो उन्हें कोर्ट से मदद ज़रूर मिली है और फ़िलहाल इस कारहवाही को रोकने के निर्देश दिए गए हैं. इस निर्देश ने बिग बी और उनके पूरे परिवार को राहत की सांस दी है.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.