खलनायकों का किसी भी फिल्म में उतना ही रोल है जितना एक हीरो का होता है. और किसी किसी फिल्म में तो हीरो से ज़्यादा पसंद दर्शक खलनायक का किरदार करते हैं. बॉलीवुड में कई कई खलनायक हुए हैं, जो इतना डूबकर अपना किरदार निभाते थे की आप अगर उनकी फिल्में देखेंगे तो सच में ही उनसे नफरत करने लगेंगे. एक फिल्म जितनी एक हीरो के बिना अधूरी है उतनी ही एक खलनायक के बिना भी ये अधूरी है. यह तो हमने देखा है की बॉलीवुड के हीरो खूब चकाचौंध भरी ज़िन्दगी जीते हैं, पर क्या आप जानते हैं की बॉलीवुड के खलनायक भी किसी से कम नहीं, और ये भी खूब आलिशान ज़िन्दगी व्यतीत कर रहे हैं.
हीरो को छोड़ खलनायकों से शादी की है इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने, आज जी रही हैं आलिशान ज़िन्दगी
अक्सर हमने देखा है की बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्रियां आपस में शादी कर लेते हैं, जैसे ऐश्वर्या-अभिषेक, करीना-सैफ, अक्षय-ट्विंकल, आदि. यह तो हैं वो अभिनेत्रियां जिन्होंने हीरो से शादी की हैं, पर क्या आप जानते हैं की ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने हीरो को छोड़ खलनायकों से शादी की है, और आज ये बहुत ही सुख का जीवन बसर कर रही हैं.
रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा
रेणुका को तो आप सभी जानते हैं. हम आपके हैं कौन में इन्होने सलमान खान की भाभी का किरदार निभाया था. रेणुका ने बॉलीवुड के मशहूर विलन आशुतोष राणा से शादी की है. आशुतोष राणा ओ संघर्ष और दुश्मन फिल्म के लिए फ़िल्म्फरे अवार्ड से भी समान्नित किया जा चुका है.
पूजा बत्रा और नवाब शाह
पूजा बत्रा एक अभिनेत्री और बेहतरीन मॉडल हैं. उन्हें कई बड़ी फिल्मों जैसे तलाश, एबीसीडी 2 , हम तुम शबाना आदि में देखा जा चुका है. पूजा ने भी इंडस्ट्री के मशहूर विलन नवाब शाह से शादी की है. नवाब को कई बड़ी फिल्मों में नेगेटिव रोल में देखा गया है. इन्होने जो फिल्में की हैं उनमें कुछ हैं डॉन 2, दिलवाले, टाइगर ज़िंदा है आदि.
डैनी डेन्जोंगपा और गावा डेन्जोंगपा
गावा डेन्जोंगपा सिक्किम की राजकुमारी थी, और डैनी डेन्जोंगपा बॉलीवुड की कई फिल्मों में नेगेटिव रोल अदा कर चुके हैं. गावा ने डैनी से शादी की है, और एक बहुत ही सफल जीवन व्यतीत कर रही हैं, और इनके दो बच्चे भी हैं.
पोनी वर्मा और प्रकाश राज
पोनी वर्मा एक डांस कोरियोग्राफर हैं, और इन्होने साल 2010 में बॉलीवुड के महसूर विलन प्रकाश राज से शादी की. प्रकाश अब तक कई फिल्मों में नेगेटिव रोल अदा कर चुके हैं जिनमें हैं सिंघम, वांटेड, दबंग 2 आदि|
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.