इन दिनों अभिषेक बच्चन के जेल से रिहा होने की तसवीरें खूब वायरल हो रही हैं| तस्वीरों में अभिषेक बच्चन आगरा की सेंट्रल जेल से सफ़ेद कुर्ते पजामे से बाहर आते नज़र आ रहे हैं, और सभी लोगों को हाथ जोड़ते हुए उनका अभिवादन करते नज़र आ रहे हैं| लोग भी उनके लिए जमकर ज़िंदाबाद के नारे लगते नज़र आ रहे हैं| लेकिन अब सवाल यह उठता है की ऐसा क्या हुआ की जाना पड़ा अभिषेक बच्चन को आगरा की सेंट्रल जेल| यह जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें|
जेल से रिहा हुए अभिषेक बच्चन, उनके बाहर आते ही लोगों ने लगाए जमकर नारे
तस्वीरों में अभिषेक बच्चन आगरा की सेंट्रल जेल से बाहर आते नज़र आ रहे हैं, और उनकी एक झलक पाने के लिए वहां काफी ज़्यादा भीड़ इकट्ठी हो जाती है| तस्वीरों के माध्यम से हम देख सकते हैं की अभिषेक बच्चन ने न केवल अपना वजन कम किया है, बल्कि उन्होंने अपनी दाढ़ी भी बढ़ाई है, और वे एक नए राजनीतिक लुक में नज़र आ रहे हैं|
क्या है अभिषेक बच्चा के जेल जाने के पीछे की वजह
दरअसल इन दिनों अभिषेक बच्चन अपनी नयी फिल्म दसवी की शूटिंग कर रहे हैं| इसी फिल्म की शूटिंग के लिए वे सेंट्रल जेल गए और वहां से बाहर आते नज़र आये| बता दें की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की सह-कलाकार यामी गौतम हैं| यह फिल्म ‘दसवी’ सच्ची घटना पर आधारित है, और इसमें अभिषेक बच्चन एक कदावर नेता गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं|
जब आस पास खड़े लोगों से पुछा गया तो उन्होंने बताया की उन सभी को वहां नेता गंगाराम चौधरी के जय जयकार के लिए बुलाया गया है| और इसी बहाने उन्हें भी अभिषेक बच्चा को देखने का मौका मिल गया|
अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों मणिरत्नम की फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में कर रही हैं। अभिषेक वर्तमान में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनमें द बिग बुल: द मैन हू सोल्ड इंडियाज ड्रीम्स शामिल हैं। फिल्म में इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सोहम शाह, राम कपूर, सुप्रिया पाठक और सौरभ शुक्ला हैं। द बिग बुल का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया था और कुमार मंगत पाठक और विक्रांत शर्मा द्वारा सह-लिखित, अजय देवगन और आनंद पंडित ने इसे प्रोड्यूस किया है।