सीआईडी के अभिजीत से तो सभी वाकिफ हैं. इस शो को बेहद पसन्द किया जाता था जिसके चलते इस शो की टीआरपी बेहद ज्यादा थी. इस शो को जितना देखा जाता था उतना किसी भी शो को नही देखा जाता था जिसके चलते यह शो सभी लोगो का बेहद ही लोकप्रिय शो था. इस शो के बारे में बताए तो शो को सुपरहिट किसी अकेले अभिनेता ने नही बनाया है बल्कि शो के हर एक किरदार ने इस शो को सबसे बहतरीन शो बनाया है और इसे सुपरहिट बनाया है. जिसके चलते आज के समय मे सभी लोग इस शो के बारे में अच्छी तरह जानते है.
आपको बता दे कि यह शो साल 2018 में बंद हो गया था लेकिन आज भी इस शो को देखना पसंद किया जाता है जिसके चलते लोग आज भी इसके पुराने एपिसोड्स को देखते है. वर्तमान समय में शो में इंस्टापेक्टर अभिजीत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है. ऐसा इसलिए क्योंकि शो के बन्द होने के बाद उनकी आर्थिक परिस्थितिया कुछ ठीक नही है. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है की सी.आई.डी के अभिजीत वर्तमान समय मे किस दौर से गुज़र रहे है.
शो बंद होने के बाद हो गयी हैं सीआईडी के अभिजीत की परिस्तिथियाँ ख़राब, नहीं मिल रहा है काम
सीआईडी एक बहुत ही बहतरीन और शानदार शो था जिसे देखना काफी ज्यादा पसन्द किया जाता था और कई लोग तो आज भी इस शो के बन्द होने के बाद नही इसे देखना काफी पसन्द करते है. आपको बता दे कि इस शो से बहुत सारे अभिनेताओ और अभिनेत्रियो के घर चलते थे लेकिन जब यह शो बन्द हुआ तो कुछ समय बाद शो के नामी कलाकारो की भी आर्थिक परिस्थितिया खराब हो चुकी है. ऐसा ही कुछ शो में इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाने वाले अभिनेता के साथ हुआ है. अभिजीत का किरदार निभाने वाले इस अभिनेता का नाम आदित्य श्रीवास्तव है.
आदित्य श्रीवास्तव जी इन दिनों बहुत मुश्किल दौर से गुज़र रहे है क्योंकि शो के बन्द होने के बाद उनके पास पैसो की कमी सी ही गो गई है क्योंकि शो से वह अच्छी-खासी कमाई कर लेते थे. लेकिन शो को बंद होने के बाद उनके इनकम का सोर्स ही बन्द हो गया जिसके चलते वर्तमान समय मे उनकी आर्थिक परिस्थिति बेहद नाजुक है. आगे आपको आर्टिकल में अभिजीत का किरदार निभाने वाले आदित्य के परिवार के बारे में बताएगे और साथ ही यह भी बताएगे की वर्तमान समय मे वह किस प्रकार का जीवन व्यतीत कर रहे है.
अभिजीत के ऊपर है 2 लड़कियों की ज़िम्मेदारी, जी रहे है बेहद सरल जीवन
यह बात तो आपको पता ही होगी कि सी.आई.डी शो के बन्द होने के बाद बाद शो के लगभग सभी कलाकार वर्तमान समय मे मुश्किल दौर से गुज़र रहे है. जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह उन्ही की बाते हो रही है. आपको बता दे कि शो के बन्द होने के बाद उन्हें बिल्कुल ना के बराबर काम मिल रहा है. जिसके चलते उनकी आर्थिक परिस्थितिया कुछ ज्यादा ठीक नही है जिसके चलते वह बेहद सरल और साधारण जीवन व्यतीत कर रहे है. अभिजीत का किरदार निभाने वाले आदित्य श्रीवास्तव की दो बेटियां है जिसके चलते उन्हें एक अच्छे पिता की ज़िम्मेदारी को भी अच्छे से निभाना है. यही कारण है जिसके चलते बोला जा रहा है CID की अभिजीत असल ज़िन्दगी में काफी मुश्किल दौर से गुज़र रहे है.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.