दोस्तों आराध्या बच्चन को तो सभी जानते हैं. आये दिन अभिनेत्री ऐश्वर्या की यह बेटी चर्चाओं में रहती है. हमने अक्सर आराध्या को अपनी माँ ऐश्वर्या राय के साथ कई फंक्शन अटेंड करते देखा है. यह १० वर्ष की बच्ची अपनी माँ का हाथ पकड़े बहुत ही प्यारी लगती है. और आने वाले समय में अपनी माँ ऐश्वर्या जो की मिस वर्ल्ड भी रहे चुकी हैं , उनको लुक्स के मामले में अच्छी टक्कर देगी.
हो रही हैं अभिनेत्री ऐश्वर्या की बेटी की तसवीरें वायरल, दे रही है माँ को टक्कर
इन दिनों अभिनेत्री ऐश्वर्या की बेटी की तसवीरें खूब वायरल हो रही हैं जिनमें वह लहंगा पहने बहुत प्यारी लग रही हैं. हाल ही में ऐश्वर्या ने अपनी कजिन श्लोका शेट्टी की शादी अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ अटेंड की. शादी में इनकी मौजूदगी से चार चाँद लग गए. आराध्या ने शादी में सिल्वर रंग का लहंगा पहना था और वह बहुत प्यारी लग रही थी.
ऐश्वर्या की बेटी लगी अपनी मौसी की शादी में इतनी प्यारी कि
शादी में आराध्या ने सिल्वर रंग के लहंगे के साथ एक सिल्वर रंग का मांग टीका और सिल्वर रंग की चूड़ियां पहनी थी और बहुत ही प्यारी लग रही थी. वहीँ आराध्य की माँ ऐश्वर्या ने लाल रंग का लहंगा पहना था , और सिल्वर कलर का मांग टीका लगाया था. साथ ही ऐश्वर्या ने गले में एक नेकलेस भी पहना था जो उनकी खूबसूरती को चार चाँद लगा रहा था. क्योंकि आराध्या अपनी मौसी के बहुत करीब है, तो इन्होने साथ में खूब सारी तसवीरें क्लिक करवाई, जिनमें एक तस्वीर में आराध्या और मौसी श्लोका एक दुसरे को गले लगाते भी नज़र आ रहे हैं.
यूँ तो दोनों माँ बेटी की जोड़ी ने शादी के माहौल में चार चाँद लगा दिए थे , पर यह बात माननी पड़ेगी की बेटी माँ से चार गुना प्यारी लग रही थी. ऐश्वर्या ने शादी में कई रस्में भी निभाई और सभी ने खूब मज़े किये. अगर काम की बात करें तो ऐश्वर्या बहुत जल्द साउथ की एक ५०० करोड़ के बजट की फिल्म में नज़र आएँगी , वहीं अभिषेक की भी नयी फिल्में दसवीं और बॉस बिस्वास रिलीज़ होने वाली हैं.