देवानंद कितने बड़े सुपरस्टार थे या तो हर कोई जानता ही है बॉलीवुड एक टाइम पर देवानंद के नाम से जानता था हर किसी के जुबान पर देवानंद का नाम ही जाए रहता था क्योंकि उनके अलग अंदाज और अभिनय के तरीके ने सभी के दिलों दिमाग पर ज्यादा कर दिया था और सब उन्हीं की फिल्में देखना चाहते थे पर क्या आप जानते हैं अदालत दे देवानंद को काला कोट पहनने से मना क्यों कर दिया था खासकर की पब्लिकली आइए आपको आज इस राज़ के बारे में बताते हैं।
देवानंद की दीवानी थी लड़कियां!
दरअसल बात कुछ इस तरह है कि देवानंद जितने शानदार कलाकार थे उतनी ही ज्यादा खूबसूरत उनका चेहरा दिखाओ और उनके दीवानी सिर्फ अभिनेत्री बल्कि भारत की लगभग सारी लड़कियां आई थी देवानंद ए कालापानी नाम की फिल्म करी थी जिसमें उन्होंने 1 सीट में सफेद शर्ट के ऊपर कालाकोट बना था उनकी तस्वीर आज भी काफी दूर है लोग कहते हैं कि काले कोट में सबसे ज्यादा हंसी को यह लगता था तो वह देवानंद साहब ही थे। देवनंद उस टाइम बहुत ही मशहूर अभीनता थे उस टाइम ज़्यादा तर फिल्मों में देवांद को मुख्य किरदार में देखा जाता था।
एक लड़की ने अभिनेता से मिलने की ज़िद में कर दिया था यह काम!
सोशल मीडिया का ज़माना ना होने के बावजूद देवानद की तस्वीर मानो हर लड़की के पास होती ही थी आखिरकार देवानद से ज्यादा सुंदर अभिनेता शायद ही उस टाइम फिल्म इंडस्ट्री में था। लड़कियों के दूध की दीवानी हुआ करते थे यहां तक की कितनी लड़कियों ने तो देवानंद से मिलने की जिसमें और शादी करने की जिद्दी छत से छलांग लगा दी थी क्यों क्यों नहीं लगा अगर उन्हें देवनंद नहीं मिला तो फिर यह जिंदगी जिगर क्या करेंगे जब ऐसे किस्से बुरी लगे तो कोर्ट ने देवानंद को काले कोट पहनने से मना करते हो जब देवानं काला कोट पहन के पब्लिकली जाते थे तो फिर जाके लोगों की भीड़ लग जाती थी एक लड़की ने देवानंद को देखने के लिए कोर्ट में देखने के लिए छत से छलांग लगा दी इसी कारण यह फरमान सुनाया था कि देव आनंद पब्लिक नहीं पहन सकते वह किसी निजी कार्य या फिर कालाकोट आजादी नहीं थी और ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी को कपड़े कोई पार्टिकुलर कपड़े पहनने पर रोक लगाई गई हो।
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.